Page Loader
मणिपुरी पोशाक पहने रणदीप हुड्डा के सिर सजी पगड़ी, सामने आया शादी से पहला वीडियो
रणदीप हुड्डा की शादी से सामने आया वीडियो (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@randeephooda)

मणिपुरी पोशाक पहने रणदीप हुड्डा के सिर सजी पगड़ी, सामने आया शादी से पहला वीडियो

Nov 29, 2023
06:26 pm

क्या है खबर?

अभिनेता रणदीप हुड्डा अपनी गर्लफ्रेंड लिन लैशराम के साथ शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी शादी की रस्मों की झलक देखने को मिल रही है। रणदीप और लिन मणिपुर के इम्फाल में सात फेरे लेने वाले हैं। जल्द ही दोनों शादी के बंधन में भी बंध जाएंगे। वीडियो सामने आते ही प्रशंसक सोशल मीडिया पर अभिनेता को शादी की शुभकामनाएं दे रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो

तस्वीरें

वीडियो से पहले सामने आईं थीं शादी से तस्वीरें

रणदीप-लिन लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। हालांकि, उन्होंने काफी समय तक अपना रिश्ता मीडिया से छिपाए रखा। पिछले साल दिवाली के मौके पर रणदीप ने लिन के साथ अपनी एक तस्वीर साझा कर अपने इस रिश्ते को सार्वजनिक किया था। वीडियो से पहले उनकी शादी से जुड़े अन्य कार्यक्रमों की तस्वीरें भी सामने आई थीं, जिसमें रणदीप और लिन अपने दोस्तों के साथ मस्ती करते दिख रहे थे। एक तस्वीर में रणदीप थिरकते दिख रहे थे।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए तस्वीरें