Page Loader
अक्षय कुमार की 'केसरी' के कारण बंद हो गई थी रणदीप हुड्डा की फिल्म 
रणदीप हुड्डा ने अवसाद पर की बात

अक्षय कुमार की 'केसरी' के कारण बंद हो गई थी रणदीप हुड्डा की फिल्म 

Sep 30, 2023
10:35 am

क्या है खबर?

रणदीप हुड्डा बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में शुमार हैं, जो अपने किरदार में बखूबी ढलने के लिए मशहूर हैं। उन्होंने पर्दे पर सरबजीत जैसा किरदार निभाकर अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। किसी भी किरदार में ढलने के लिए अभिनेता को महीनों तक मेहनत करनी होती है। इतनी मेहनत के बाद जब फिल्म रिलीज न हो, तो निराशा से घिरना स्वाभाविक है। रणदीप की ऐसी ही एक फिल्म को अक्षय कुमार की 'केसरी' के बाद बंद कर दिया गया था।

खबर

3 साल तक किरदार में थे रणदीप

रणदीप 'बैटल ऑफ सारागढ़ी' में हवलदार ईशर सिंह का किरदार निभा रहे थे। उन्होंने 3 साल इस किरदार को समर्पित कर दिए थे। 2019 में आई अक्षय की फिल्म 'केसरी' के हिट होने के बाद इस फिल्म को रोक दिया गया और आखिर में यह बंद हो गई। 'केसरी' भी इसी विषय पर बनाई गई थी और दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हुई थी। फिल्म के बंद होने के बाद रणदीप अवसाद में चले गए थे।

अवसाद

अवसाद से घिर गए थे अभिनेता

एक इंटरव्यू में रणदीप ने बताया कि इस फिल्म के बंद होने से वह किस कदर परेशान हो गए थे। उन्होंने कहा कि 3 साल तक उन्होंने ईशर सिंह के किरदार को जिया था। उन्होंने कई फिल्में रिजेक्ट कर दी थीं, क्योंकि इस किरदार के लिए उन्हें दाढ़ी बढ़ानी थी। जब फिल्म बंद हुई तो उन्हें छला हुआ महसूस हुआ। उन्होंने कहा, "मैं इससे काफी प्रभावित था। मेरे माता-पिता मुझे अकेला नहीं छोड़ते थे।"

एक्सट्रैक्शन

'एक्सट्रैक्शन' पूरी करने की है खुशी

रणदीप ने आगे बताया, "मैं अपने कमरा बंद कर लेता था। मुझे डर लगता था कि कहीं कोई मेरी दाढ़ी ना काट दे। फिर मैंने फैसला किया कि मैं अपने साथ ऐसा कभी नहीं होने दूंगा।" रणदीप ने इस फिल्म के साथ क्रिस हेम्सवर्थ की फिल्म 'एक्सट्रैक्शन' भी की थी। वह इस फिल्म को भी ठुकराने वाले थे। उन्हें खुशी है कि 'बैटल ऑफ सारागढ़ी के कारण उन्होंने इसे नहीं ठुकराया।

पुराना इंटरव्यू 

रणदीप ने नहीं देखी 'केसरी'

मुंबई मिरर से एक पुरानी बातचीत में रणदीप ने कहा था कि उन्होंने कभी 'केसरी' नहीं देखी। इस किरदार के लिए उन्होंने मार्शल आर्ट सीखा था। एक सिख सैनिक का किरदार निभाने के लिए उन्होंने बहुत तैयारी की थी। शारीरिक बदलाव के साथ ही उन्होंने सिख समुदाय की संस्कृति और इस युद्ध के ऐतिहासिक महत्व को समझा था। इस सफर में उन्होंने जो सिख मूल्य सीखे, उनसे वह एक बेहतर इंसान बने।

व्यक्तिगत

न्यूजबाइट्स प्लस

रणदीप आने वाले समय में वीर सावरकर के किरदार में पर्दे पर नजर आएंगे। वह उनकी बायोपिक 'स्वतंत्र वीर सावरकर' में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में उनके साथ अंकिता लोखंडे नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन का जिम्मा भी रणदीप संभाल रहे हैं।