रणबीर से लेकर संजय दत्त तक, जानिए 'शमशेरा' के कलाकारों ने कितनी फीस ली
रणबीर कपूर की 'शमशेरा' का ट्रेलर हाल में रिलीज हुआ है। ट्रेलर को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। इस फिल्म में रणबीर डबल में नजर आने वाले हैं। यशराज फिल्म्स के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण किया गया है। फिल्म का निर्देशन करण मल्होत्रा ने किया है। यह फिल्म 22 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म के कलाकारों ने मेकर्स से मोटी रकम हासिल की है। आइए फिल्म की स्टारकास्ट की फीस पर नजर डालते हैं।
रणबीर कपूर
फिल्म से रणबीर के लुक को काफी सराहा गया है। वाकई में उनके एक्शन सीन रोंगटे खड़े कर देते हैं। ट्रेलर देखने के बाद उनके फैंस को जरूर यह फिल्म देखने की तलब बढ़ेगी। बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक, रणबीर ने इस फिल्म में काम करने के लिए 20 करोड़ रुपये वसूले हैं। बाकी फिल्मों के लिए भी वह इसी रेंज के आसपास अपनी फीस रखते हैं। अब देखना है कि रणबीर फिल्म में कैसा दमखम दिखाते हैं।
संजय दत्त
संजय दत्त की यशराज फिल्म्स के साथ यह लगातार दूसरी फिल्म है। इससे पहले वह यशराज फिल्म्स की 'सम्राट पृथ्वरीराज' में नजर आए थे। 'शमशेरा' में संजय शुद्ध सिंह के किरदार में दर्शकों के दिलों पर छा जाने के लिए बेकरार हैं। वह एक खतरनाक ब्रिटिशकालीन दरोगा की भूमिका में पर्दे पर दिखेंगे। फिल्म में उनकी भिड़ंत रणबीर के साथ होने वाली है। इस फिल्म के लिए संजय को आठ करोड़ रुपये फीस दी गई है।
वाणी कपूर
वाणी कपूर आखिरी बार आयुष्मान खुराना के साथ 'चंड़ीगढ़ करे आशिकी' में दिखी थीं। अब वह बहुत जल्द 'शमशेरा' में अपना जौहर दिखाएंगी। फिल्म के ट्रेलर में उन्हें रणबीर के साथ रोमांस करते हुए देखा गया था। ऐसी चर्चा है कि इस फिल्म के लिए मेकर्स ने वाणी को पांच करोड़ रुपये का भुगतान किया है। एक उभरती हुईं अभिनेत्री के लिए इसे एक सम्मानजनक फीस माना जा सकता है।
रोनित रॉय
रोनित रॉय को टीवी के पर्दे पर बेशुमार लोकप्रियता मिली है। रोनित को सबसे ज्यादा शोहरत एकता कपूर के टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के किरदार मिहीर और 'कसौटी जिंदगी की' के मिस्टर बजाज के रूप में मिली थी। कई फिल्मों में भी उन्होंने अपना कौशल दिखाया है। रणबीर की फिल्म 'शमशेरा' में वह अपनी छाप छोड़ सकते हैं। सुनने में आ रहा है कि इस फिल्म के लिए उन्होंने चार करोड़ रुपये लिए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
रिपोर्ट की मानें तो 'शमशेरा' को 150 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है। मेकर्स ने फिल्म के एक्शन सीन और VFX पर काफी काम किया है। इसे भव्य फिल्म बनाने की पुरजोर कोशिश की गई है।