आमिर खान के बॉडीगार्ड रह चुके हैं रोनित रॉय, अभिनेता ने सुनाए बुरे दिनों के किस्से
फिल्म इंडस्ट्री में वैसे तो सभी को प्रसिद्धी हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है, लेकिन कम ही लोग ऐसे हैं जो बिना किसी गॉडफादर के नाम हासिल करते हैं। इन्हीं में से एक रोनित रॉय भी हैं। उन्होंने टीवी से लेकर बॉलीवुड और डिजिटल प्लेटफॉर्म तक खूब लोकप्रियता हासिल की। कम ही लोग जानते हैं कि रोनित की जिंदगी में एक मुकाम वो भी आया जब उन्होंने आमिर खान के बॉडीगार्ड के तौर पर काम किया था।
रोनित थे आमिर खान के बॉडीगार्ड
हाल ही में पिंकविला को दिए इंटरव्यू में रोनित ने कहा कि जब उनके पास कोई काम नहीं था तो उन्होंने अपनी एक कंपनी शुरू की थी। उन्होंने बताया, "मैं दो साल तक आमिर खान का बॉडीगार्ड रहा। इस दौरान मैंने उनसे सीखा कि अपने काम के प्रति मेहनत और लगन क्या होती है।" रोनित ने कहा कि आमिर की मदद से उन्हें काम मिलने लगा। इसके बाद एकता कपूर ने उन्हें अपने दो बड़े शोज के लिए कास्ट किया।
एकता कपूर के सीरियल से मिली पहचान
गौरतलब है कि रोनित को सबसे ज्यादा शोहरत एकता कपूर के टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के किरदार मिहीर और 'कसौटी जिंदगी की' के मिस्टर बजाज के रूप में मिली थी। इसके बाद भी वह कई टीवी सीरियल्स का हिस्सा बने।
रोनित के मैनेजर को सुननी पड़ी थी ऐसी बात
रोनित ने एक और किस्सा सुनाते हुए कहा एक बार किसी ने उनके मैनेजर को कहा, "हम रोनित को क्यों कास्ट करें? उनसे बेहतर तो जूनियर आर्टिस्ट है।" रोनित ने कहा, "उस समय मैं उनका मतलब समझ नहीं पाया। लेकिन उन्होंने ऐसा करके मुझे और मेहनत करने के लिए प्रेरित किया था।" रोनित ने बताया दो साल पहले उसी शख्स ने उन्हें एक फिल्म का ऑफर दिया था। जिसकी कहानी बहुत बुरी थी और इसीलिए उन्होंने उसे मना कर दिया।
इन प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में हैं रोनित रॉय
रोनित के फिल्मी करियर की बात करें तो इस समय वह कई प्रोजेक्ट्स में व्यस्त चल रहे हैं। इन दिनों वह अपनी वेब सीरीज 'हॉटस्टेजिस' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसके अलावा उन्हें करण मल्होत्रा के निर्देशन में बन रही फिल्म 'शमशेरा' में भी देखा जाएगा। इस फिल्म में रणबीर कपूर, वाणी कपूर और संजय दत्त जैसे सितारे भी अहम भूमिका में दिखेंगे। इसके बाद वह जयराम रवि और निधि अग्रवाल की तमिल 'भूमि' में भी दिखाई देंगे।