रिलीज वाले दिन ही ऑनलाइन लीक हुई रणबीर की 'शमशेरा'
रणबीर कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'शमशेरा' आखिरकार आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। रिलीज से पहले फिल्म का खूब प्रचार-प्रसार किया गया था। इसमें रणबीर डबल रोल में नजर आए हैं। इसका निर्देशन करण मल्होत्रा ने किया है। अब रिलीज के कुछ घंटे बाद ही मेकर्स के लिए एक मुसीबत आ खड़ी हुई है। खबरों की मानें तो यह फिल्म कई पायरेटेड वेबसाइट पर ऑनलाइन लीक हो गई है।
तमिलरॉकर्स समेत इन साइटों पर उपलब्ध है फिल्म
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के अनुसार, 'शमशेरा' का फुल HD वर्जन कई पायरेटेड वेबसाइट पर लीक हो गया है। यह फिल्म तमिलरॉकर्स, Movierulez, फिल्मीजिला और इसी तरह के अन्य वेबसाइटों पर उपलब्ध है। फिल्म को लोग मुफ्त में डाउनडोल करके देख रहे हैं, जिससे मेकर्स को काफी घाटा उठाना पड़ सकता है। यह मेकर्स के लिए एक अबूझ पहेली बनी हुई है कि फिल्में कैसे पायरेटेड साइटों पर लीक हो जाती हैं।
कलाकारों की अपील के बावजूद नहीं रुक रही पायरेसी
जब पिछले साल सलमान खान की 'राधे' ऑनलाइन लीक हुई थी, तो उस समय अभिनेता ने लोगों से पायरेसी को रोकनी की अपील की थी। 'KGF: 2' के लीक होने के बाद निर्देशक प्रशांत नील ने कहा था, "पायरेसी के खिलाफ लड़ाई आपसे शुरू होती है। 'KGF 2' को आप तक लाने में आठ साल का खून-पसीना लगा है। आपसे अनुरोध करते हैं कि सिनेमाघरों में फिल्म देखते वक्त आप वीडियो ना लें और उसे इंटरनेट पर अपलोड ना करें।"
ये फिल्में भी हुईं पायरेसी का शिकार
आज के दौर में मेकर्स पायरेसी की तोड़ नहीं निकाल पाए है। इससे पहले कई फिल्में पायरेसी का शिकार बन चुकी हैं। कुछ समय पहले रिलीज हुई आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' भी ऑनलाइन लीक हो गई थी। 11 मार्च को आई प्रभास की 'राधे श्याम' को भी इस फर्जीवाड़ा का सामना करना पड़ा। इससे पहले दीपिका पादुकोण की 'गहराइयां', अक्षय कुमार की 'अतरंगी रे' और 'सूर्यवंशी' जैसी फिल्में भी लीक हुई थीं।
न्यूजबाइट्स प्लस
पायरेसी करने वाली साइटों पर कार्रवाई होती आई है। 2018 में मद्रास हाईकोर्ट ने 12,000 वेबसाइटों पर प्रतिबंध लगाया था। इसमें अकेले 2,000 वेबसाइट तमिलरॉकर्स की थीं। प्रतिबंधित किए जाने के बाद भी वे हर बार एक नए प्रॉक्सी सर्वर के साथ लौट आती हैं।
कुछ ऐसी है फिल्म 'शमशेरा'
रणबीर शमशेरा और बल्ली की भूमिकाओं में हैं। शमशेरा एक निडर योद्धा है जो अपनी बिरादरी के लिए जान दे देता है। वहीं, बल्ली दुनियादारी से दूर है जिसे एक दिन अपने पिता की मौत का पता चलता है और वह लड़ने निकल पड़ता है। शुद्ध सिंह के किरदार में एक बार फिर संजय दत्त का खलनायक अवतार देखने को मिला। वाणी कपूर इस फिल्म में ग्लैमर और रोमांस का छौंक लगाती हैं। इसका निर्माण यशराज फिल्म्स ने किया है।