पायरेसी का शिकार हुई सुपरस्टार यश की फिल्म 'KGF: चैप्टर 2', HD में लीक
क्या है खबर?
कन्नड़ सुपरस्टार यश की फिल्म 'KGF चैप्टर 2' रिलीज हो गई है, जिसे प्रशंसकों से खूब प्यार मिल रहा है। आलम यह है कि रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर इसके तीसरे पार्ट की मांग उठने लगी है।
हालांकि, अब जो खबर आ रही है, उससे बेशक यश और इस फिल्म के निर्माताओं का दिल टूट जाएगा। दरअसल, फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है, जिसके चलते बेशक बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई प्रभावित होगी।
आइए पूरी खबर जानते हैं।
पायरेसी
कई पायरेटेड साइटों पर लीक हुई फिल्म
फिल्म का पहले ही इतना क्रेज था कि इसकी 27 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई एडवांस बुकिंग से हो गई थी।
'KGF 2' को रिलीज वाले दिन ही तमिलरॉकर्स और मूवीरूल्ज समेत कई साइटों ने HD प्रिंट में लीक कर दिया।
प्रशंसक अपील कर रहे हैं कि लोग थिएटर में जाकर ही फिल्म देंखें, लेकिन इस अपील का पायरेसी फैलाने वालों पर असर नहीं पड़ा है। वे मुफ्त में फिल्म डाउनलोड कर घर बैठे-बैठे इसका आनंद ले रहे हैं।
अनुरोध
निर्देशक प्रशांत नील ने की थी ये अपील
निर्देशक प्रशांत नील ने हाल ही में ट्वीट किया था, 'पाइरेसी के खिलाफ लड़ाई आपसे ही शुरू होती है। 'KGF 2' को आप तक लाने में आठ साल का खून-पसीना लगा है। आपसे अनुरोध करते हैं कि सिनेमाघरों में फिल्म देखते वक्त आप वीडियो ना लें और उसे इंटरनेट पर अपलोड ना करें।'
उन्होंने लिखा, 'पायरेसी को ना कहें। चलिए सिर्फ सिनेमाघरों में ही इसका लुत्फ उठाते हैं और दूसरों का सिनेमाघरों में देखने का मजा नहीं खराब करते हैं।'
ऑनलाइन लीक
पिछली बार थलापति विजय की फिल्म 'बीस्ट' चढ़ी थी पायरेसी की भेंट
इससे पहले साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय की फिल्म 'बीस्ट' भी रिलीज होते ही ऑनलाइन लीक हो गई थी। फैंस इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और ऑनलाइन लीक होने से प्रशंसकों ने नाराजगी भी जाहिर की थी।
तमिलब्लास्टर्स से लेकर तमिलरॉकर्स और मूवीफ्लिक्स जैसी कई पायरेटेड साइटों पर यह फिल्म लीक की गई।
ना सिर्फ 'बीस्ट', बल्कि 'RRR' और प्रभास की फिल्म 'राधे श्याम' भी कई पायरेटेड साइटों पर HD प्रिंट क्वालिटी में उपलब्ध है।
कमाई
सिनेमाघरों में बज रहा 'KGF 2' का डंका
'KGF 2' सिनेमाघरों में सुनामी बनकर लौटी है। इसने पहले ही दिन हिंदी सिनेमा में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने का तमगा तो हासिल किया ही, फिल्म ने 'बाहुबली', 'बाहुबली 2' और 'RRR' समेत सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख खान के अलावा ऋतिक रोशन जैसे सितारों की चमक भी बॉक्स ऑफिस पर धीमी कर दी है।
फिल्म ने पहले दिन सारी भारतीय भाषाओं को मिलाकर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 128 करोड़ रुपये की नेट कमाई की है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
'KGF 2' में रॉकी भाई (यश) की सीटीमार एंट्री ने खूब महफिल लूटी है। रवीना टंडन और संजय दत्त का प्रदर्शन भी उम्दा बताया जा रहा है, जो उन्हें आने वाले दिनों में पुरस्कार भी दिला सकता है। फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज हुई है।