रणबीर कपूर पर बड़ा दांव लगाएंगे आदित्य चोपड़ा, 'धूम 4' में कराई एंट्री
रणबीर कपूर आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उनके प्रशंसकों के लिए एक ऐसी खबर आई है, जिसे जानकर उनका दिल बाग-बाग हो जाएगा। दरअसल, रणबीर फिल्म 'धूम 4' का हिस्सा बन गए हैं। उनका नाम फिल्म के लिए तय हो चुका है। रणबीर खुद इस फ्रैंचाइजी से जुड़ने के लिए बेहद उत्साहित थे और अब जबकि वह इसका हिस्सा बन गए हैं तो उनके साथ-साथ उनके प्रशंसक भी सातवें आसमान पर हैं।
'धूम 4' के विलेन बनेंगे रणबीर
पिंकविला के मुताबिक, रणबीर को फिल्म 'धूम 4' में मुख्य भूमिका सौंप गई है। काफी समय से निर्माता आदित्य चोपड़ा इस सिलसिले में रणबीर से बातचीत कर रहे थे। रणबीर ने हमेशा ही धूम फ्रैंचाइजी में दिलचस्पी दिखाई है। अब आखिरकार उन्हें इसका हिस्सा बना दिया गया है। चोपड़ा को लगता है कि फ्रैंचाइजी को आगे ले जाने के लिए रणबीर सबसे बेहतर हैं। रणबीर फिल्म में नकारात्मक भूमिका निभाएंगे और कोई भी मूल अभिनता रीबूट में नजर नहीं आएगा।
दर्शकों को मिलेगा एक अनोखा सिनेमाई अनुभव
फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र ने एंटरटेनमेंट पोर्टल को बताया कि पिछले सभी भागों की तरह, 'धूम 4' (धूम रीलोडेड) की स्क्रिप्ट भी विजय कृष्ण आचार्य और आदित्य ने मिलकर तैयार की है। दोनों मिलकर दर्शकों को एक ऐसा सिनेमाई अनुभव देना चाहते हैं, जो पहले किसी भारतीय फिल्म में नहीं मिला। रिपोर्ट के मुताबिक, चौथी किस्त धूम फ्रैंचाइजी की सबसे बड़ी फिल्म होगी और यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय सिनेमा का कद ऊंचा करेगी।
नई पीढ़ी के 2 अभिनेता बनेंगे पुलिस अधिकारी
सुनने में यह भी आया है कि 'धूम 4' में इस फ्रेंचाइजी से जुड़े रहे अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा जैसे अन्य कलाकार नजर नहीं आएंगे। निर्माता इस बार इस फिल्म का सीक्वल नहीं बल्कि रीबूट बना रहे हैं। इसकी कहानी नए सिरे से तैयार की गई है। सूत्रों ने यह जानकारी भी दी कि युवा पीढ़ी के ही 2 नए अभिनेताओं को पुलिस अधिकारी के किरदार में साइन किया जाएगा। जल्द ही कास्टिंग पर काम शुरू किया जाएगा।
'धूम' फ्रैंचाइजी की फिल्मों को प्रदर्शन
'धूम' फ्रैंचाइजी का पहला भाग 2004 में आया था। 11 करोड़ रुपये की लागत से बनी अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम अभिनीत इस फिल्म ने 75 करोड़ रुपये कमाए थे। 2006 में आई 'धूम 2' में ऋतिक रोशन और अभिषेक बच्चन थे। 35 करोड़ रुपये के बजट वाली इस फिल्म ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। उधर 2013 में आई आमिर खान अभिनीत 'धूम 3' का बजट 100 करोड़ था। इसने 556 करोड़ रुपये कमाए थे।