रणबीर कपूर ने अब तक इन फिल्मों के लिए जीते पुरस्कार, एक बनी 900 करोड़ी
अभिनेता रणबीर कपूर की अभिनय की कला विरासत में मिली है। उनके दादा राज कपूर से लेकर उनके पति ऋषि कपूर तक ने अभिनय की दुनिया में खूब नाम कमाया। रण्बीर ने फिल्म 'सांवरिया' से बॉलीवुड में कदम रखा था और अपनी पहली ही फिल्म से वह दर्शकों के दिलों में घर कर गए थे। 28 सितंबर को रणबीर अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं। आइए आज जानते हैं कि रणबीर अपनी किन फिल्मों के लिए पुरस्कार जीत चुके हैं।
'सांवरिया'
निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म 'सांवरिया' से रणबीर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। फिल्म में उनकी हीरोइन थीं सोनम कपूर। यह फिल्म भले ही फ्लॉप हो गई, लेकिन रणबीर ने अपने अभिनय और अंदाज से दर्शकों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी। यही वजह है कि उन्हें आते ही फिल्मफेयर पुरस्कार अपने नाम कर लिया। रानी मुखर्जी और सलमान खान भी इस फिल्म का हिस्सा थे। अमेजन प्राइम वीडियो पर यह फिल्म मौजूद है।
'वेकअप सिड', 'अजब प्रेम की गजब कहानी' और 'रॉकेट सिंह'
रणबीर की 2009 में 3 फिल्में आईं। 'वेकअप सिड', 'अजब प्रेम की गजब कहानी' और 'रॉकेट सिंह'। इन तीनों फिल्मों के लिए रणबीर को बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स) का अवॉर्ड मिला था। 'वेकअप सिड' में 18 करोड़ के बजट में बनी थी और इसने 47 करोड़ रुपये कमाए थे। उधर 35 करोड़ रुपये की लागत से बनी 'अजब प्रेम की गजब कहानी' ने 133 करोड़ तो 16 करोड़ रुपये के बजट में बनी 'रॉकेट सिंह' ने 33 करोड़ रुपये कूटे थे।
'रॉकस्टार' और 'बर्फी'
रणबीर की 2011 में रिलीज हुई फिल्म 'रॉकस्टार' का 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी और इसने 108 करोड़ रुपये कमाए थे। इसके बाद 2013 में आई उनकी फिल्म 'बर्फी' ने भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया था। इसमें प्रियंका चोपड़ा और इलियाना डिक्रूज उनके साथ थीं। फिल्म का बजट 35 करोड़ रुपये था और इसने 175 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इन दोनों फिल्मों के लिए रणबीर को बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स) का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था।
'संजू' और 'एनिमल'
फिल्म 'संजू' में रणबीर ने संजय दत्त का सफरनामा पर्दे पर उतारा था। 96 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 587 करोड़ रुपये कमाए थे। पिछले साल रणबीर फिल्म 'एनिमल' लेकर आए, जो उनके करियर की सबसे कमाऊ फिल्म बनी। 100 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 917 करोड़ रुपये कमाए थे। इन दोनों ही फिल्मों के लिए रणबीर ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार जीता था।