Page Loader
रणबीर कपूर ने की लव रंजन की तारीफ, बोले- उनमें संजय लीला भंसाली जैसा हुनर 
लव रंजन के साथ फिल्म करने पर रणबीर कपूर को क्या बोले थे ऋषि कपूर?

रणबीर कपूर ने की लव रंजन की तारीफ, बोले- उनमें संजय लीला भंसाली जैसा हुनर 

Mar 16, 2023
11:38 am

क्या है खबर?

रणबीर कपूर इन दिनों फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' को लेकर सुर्खियों में हैं। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ठीक-ठाक कमाई कर रही है। इसके निर्देशन की कमान लव रंजन ने संभाली है, जो बॉलीवुड के सबसे सफल निर्देशकों में शुमार हैं। हाल ही में रणबीर ने बताया कि जब लव के साथ फिल्म करने की बात उन्होंने अपने पिता ऋषि कपूर को बताई तो उनकी क्या प्रतिक्रिया थी। इसके अलावा रणबीर ने लव को तारीफ भी की।

खुलासा 

"लव के साथ काम करने पर खुश थे पापा" 

दैनिक भास्कर से रणबीर ने कहा, "पापा लव रंजन के बहुत बड़े फैन रहे। जब उन्हें पता चला कि मैं उनके साथ रोमांटिक कॉमेडी फिल्म करने वाला हूं तो उन्होंने फोन पर मुझसे कहा कि तूने पहली बार बहुत सालों बाद किसी सही निर्देशक को चुना है। उन्होंने कहा, "पापा बोले, हां तू उसकी ये वाली फिल्म कर ना, जिसमें उसे महारथ हासिल है। पापा बहुत खुश थे कि मैं लव के साथ 'तू झूठी मैं मक्कार' कर रहा हूं।"

जानकारी

30 अप्रैल, 2021 को अलविदा कह गए थे ऋषि 

2 साल तक कैंसर से जंग लड़ने के बाद 30 अप्रैल, 2021 को ऋषि का निधन हुआ था। न्यूयॉर्क में इलाज कराने के बाद वह मुंबई लौट आए थे, लेकिन फिर अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और मुंबई के एक अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली।

पहल 

रणबीर ने किया था लव से संपर्क 

रणबीर ने फिल्म के लिए हामी क्यों भरी, इस पर उनका जवाब था, "मैं रोमांटिक कॉमेडी जॉनर से रिटायर हो चुका था, क्योंकि मैंने इससे पहले कई रोमांटिक कॉमेडी फिल्में की थीं।" उन्होंने कहा, "जब मैंने लव की 'प्यार का पंचानामा 2' देखी तो खुद उन्हें मैसेज कर उनके साथ काम करने की इच्छा जाहिर की। उन्होंने मुझे 'तू झूठी मैं मक्कार' की कहानी सुनाई। मैं कहानी सुनकर बेसब्र हो गया और फिल्म बनाने के लिए उनके पीछे पड़ गया।"

तारीफ 

लव में हैं संजय लीला भंसाली वाला हुनर- रणबीर 

रणबीर ने कहा, "लव का एक बेहद स्पष्ट नजरिया है। मुझे उनकी डायलॉग राइटिंग बेहद पसंद है। एक नयापन है। लव बहुत म्यूजिकल भी हैं। जैसा हुनर संजय लीला भंसाली में है। वह संगीत के बैकड्रॉप में स्क्रीनप्ले, डायलॉग्स सोचते हैं। लव के साथ भी ऐसा है।" उन्होंने कहा, "मैं उनसे तीन-चार साल पहले मिला था। हमने काफी समय साथ में गुजारा। वो बहुत जरूरी भी रहा ताकि हम सेट पर जाने से पहले एक-दूसरे को अच्छी तरह समझ सकें।"

सलाह 

गलतियों से सीख लें, डरें नहीं- रणबीर 

रणबीर ने बातचीत में आगे कहा, "गलतियां कर दीं तो कोई बात नहीं, लेकिन उनसे डरना नहीं चाहिए। जिंदगी में जोखिम उठाते रहना चाहिए।" उन्होंने कहा, "माइकल जॉर्डन का एक इंटरव्यू मैं देख रहा था। उसमें वह कह रहे थे कि लोग उन्हें उन मैच से जानते हैं, जो उन्होंने जीते हैं, लेकिन कितने मैच हारे हैं, उनके बारे में कम चर्चाएं हैं तो जिंदगी में असफलताएं भी काफी अहम हैं, लेकिन उन पर काम करते रहना और जरूरी है।"