'तू झूठी मैं मक्कार' के लिए रणबीर कपूर ने नहीं ली फीस, निर्देशक ने किया खुलासा
क्या है खबर?
लव रंजन अपनी फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म रिलीज के बाद से बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है।
इस रोमांटिक-कॉमेडी में पहली बार साथ नजर आई रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की जोड़ी भी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है।
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान निर्देशक ने खुलासा किया है कि रणबीर ने फिल्म के लिए उनसे अभी तक अपनी फीस नहीं ली है।
बयान
फिल्म के लिए अपना सब दांव पर लगाया- रणबीर
NDTV से बातचीत में रणबीर ने कहा, "मुझे पता है कि जब उन्होंने (रंजन) यह फिल्म बनाई, तो कोई छल नहीं किया। उन्होंने अपना जीवन दांव पर लगाया और मैं इसका सम्मान करता हूं।"
उन्होंने कहा, "मैंने सुना है कि फिल्म बनाने के लिए मेरे दादा ने घर, दादी के जेवर गिरवी रखे। मुझे लगता है कि इसमें मजा है कि किसी ने फिल्म के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी। फिल्म के लिए ऐसा करना पागलपन जैसा है।"
बयान
चार वर्षों में रणबीर ने नहीं किया निराश- रंजन
इस पर रंजन ने खुलासा किया कि सम्मान दोनों तरफ से होता क्योंकि यह जानने के बाद रणबीर ने फीस नहीं ली।
उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता था कि हम इस इंटरव्यू में इतने ईमानदार होंगे, लेकिन अब मैं यह कहूंगा कि रणबीर ने अपनी फीस नहीं ली है। जीवन में एक समय आता है जब आपको किसी को बताना पड़ता है कि मुझे इस चीज की जरूरत है। पिछले चार वर्षों में उन्होंने मुझे निराश नहीं किया।"
कारोबार
अच्छी कमाई कर रही है फिल्म
'तू झूठी मैं मक्कार' की रिलीज को आज 7 दिन हो गए हैं। पहले दिन 15.73 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत करने वाली फिल्म की कमाई अभी तक बढ़िया हो रही है।
रविवार को फिल्म ने 17.08 करोड़ रुपये के साथ अभी तक की सबसे अच्छी कमाई की थी। हालांकि, सोमवार को कारोबार में गिरावट देखने को मिली और 6.05 करोड़ का कारोबार हुआ।
फिल्म अब तक 76.29 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही है।
कास्ट
ये सितारे हैं फिल्म में शामिल
'तू झूठी मैं मक्कार' में रणबीर और श्रद्धा के अलावा डिंपल कपाड़िया और बोनी कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म से बोनी ने अपने अभिनय के सफर की शुरुआत की है।
फिल्म में अनुभव सिंह बस्सी, मोनिका चौधरी और हसलीन कौर भी दिखाई दिए हैं।
बता दें कि फिल्म की कहानी मिक्की और टिन्नी की है, जो पहले प्यार में पड़ जाते हैं और फिर कुछ ही महीनों में एक-दूसरे से छुटकारा पाना चाहते हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
इस फिल्म के बाद अब श्रद्धा पंकज पराशर की फिल्म 'चालबाज इन लंदन' में दिखाई देंगी। इसके अलावा वह 'लवली सिंह' का भी हिस्सा है। रणबीर की बात करें तो वह 'एनिमल' में रश्मिका मंदाना के साथ नजर आने वाले हैं।