Page Loader
रणबीर को ED ने किया तलब, ऑनलाइन सट्टेबाजी में सामने आया नाम; निशाने पर  कई सितारे 
रणबीर कपूर को ED ने किया तलब

रणबीर को ED ने किया तलब, ऑनलाइन सट्टेबाजी में सामने आया नाम; निशाने पर  कई सितारे 

Oct 04, 2023
05:41 pm

क्या है खबर?

अभिनेता रणबीर कपूर आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। अब एक बार फिर वह सुर्खियों में आ गए हैं। फिलहाल जिस वजह से वह चर्चा में आए हैं, उससे उनके शुभचिंतक जरूर हैरान-परेशान हो जाएंगे। दरअसल, रणबवीर को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तलब किया है। अभिनेता को 6 अक्टूबर को जांच एजेंसी के समक्ष पेश होना है। मामला महादेव सट्टेबाजी ऐप घोटाले से जुड़ा है। आइए पूरी खबर जानते हैं।

ट्विटर पोस्ट

रणबीर को ED ने भेजा समन

कलाकार

ये सितारे भी ED की रडार पर

इस मामले में सिर्फ रणबीर का ही नाम सामने नहीं आया है, बल्कि सूची में 15-20 सितारे और हैं, जिन पर ED ने शिकंजा कसा है। इससे पहले खबर आई थी कि ED इस मामले में आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान, अली असगर, विशाल ददलानी, टाइगर श्रॉफ, नेहा कक्कड़, भारती सिंह, एली अवराम, सनी लियोनी, भाग्यश्री, पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा, नुसरत भरूचा और कृष्णा अभिषेक से पूछताछ कर सकता है। अब रणबीर का नाम इससे जुड़ गया है।

जांचम

रणबीर ने किया महादेव ऑनलाइन गेमिंग ऐप का प्रचार?

इस मामले में ED ने सबसे पहले रणबीर को तलब किया है। ED को रणबीर को लेकर संदेह है कि महादेव ऑनलाइन गेमिंग ऐप का प्रचार करने के लिए अभिनेता ने मोटी रकम वसूली है। ED ऑनलाइन गेम के विज्ञापन के जरिए फंडिंग की भी जांच करेगी। बता दें कि रणबीर भी इस मामले के मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर की शादी में शामिल हुए थे। अब इस बाबत ED उनसे शादी और ऐप से जुडे़ कई सवाल दाग सकता है।

सबूत

ED के हाथ लगा सौरभ की शादी का वीडियो

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल फरवरी में रणबीर समेत कई सितारे सौरभ की शादी में शरीक हुए थे। दुबई में हुई इस शादी में सौरभ ने 200 करोड़ रुपये खर्च किए थे। शादी में इन सभी सितारों ने परफॉर्म भी किया था, जिसके लिए उन्हीं मोटी रकम दी गई थी। पिछले साल दिसंबर से चल रही इस केस की जांच में अब जाकर बॉलीवुड से संबंध सामने आया है। इस आलीशान शादी का वीडियो ED के हाथ लगा है।

ऐप

'महादेव बुक' ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप

महादेव बुक ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप ऑनलाइन सट्टेबाजी का चर्चित और विवादित नाम है। अब तक ED ने इस मामले में तलाशी अभियान के दौरान 417 करोड़ रुपये की नकदी और अवैध संपत्ति जब्त की है। ED ने कई खुलासे किए हैं। उसके मुताबिक, 'महादेव बुक' के दो प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में अपना एक साम्राज्य बना लिया है। ये दोनों UAE के दुबई से सट्टेबाजी का पूरा धंधा संभालते हैं।

जानकारी

कैसे चलती है अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी?

'महादेव बुक' अवैध सट्टेबाजी कराने वाली वेबसाइटों के लिए नए यूजर्स का इंतजाम कराती है। साथ ही यह सट्टेबाजों की यूजर ID बनाने और बेनामी बैंक खातों में पैसे की हेराफेरी करने के लिए ऑनलाइन प्लेटफार्मों की व्यवस्था करने वाला एक प्रमुख सिंडिकेट भी है।