Page Loader
बॉक्स ऑफिस: रणबीर-श्रद्धा की 'तू झूठी मैं मक्कार' को मिली बेहतरीन शुरुआत, इतनी हुई कमाई
रणबीर-श्रद्धा की 'तू झूठी मैं मक्कार' को मिली बेहतरीन शुरुआत (तस्वीर: ट्विटर/@ShraddhaKapoor)

बॉक्स ऑफिस: रणबीर-श्रद्धा की 'तू झूठी मैं मक्कार' को मिली बेहतरीन शुरुआत, इतनी हुई कमाई

Mar 09, 2023
10:39 am

क्या है खबर?

रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। दर्शक को इस फिल्म का लंबे वक्त से इंतजार था। होली के अवसर पर रिलीज हुई 'तू झूठी मैं मक्कार' को समीक्षकों और प्रशंसकों द्वारा शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन 7.85 करोड़ रुपये की कमाई की है। रणबरी-श्रद्धा को फिल्म के भरपूर प्रमोशन का भी जबरदस्त फायदा मिला।

फिल्म

'तू झूठी मैं मक्कार' की एडवांस बुकिंग भी रही थी शानदार 

इस फिल्म की एडवांस बुकिंग भी काफी अच्छी रही है। रिलीज से पहले इस फिल्म के 44,000 से अधिक टिकट बिक चुके थे। फिल्म ने एडवांस बुकिंग की कमाई के मामले में 'सर्कस', 'शहजादा', 'थैंक गॉड' और 'ऊंचाई' समेत कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया। 'प्यार का पंचनामा' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' जैसी शानदार फिल्में निर्देशित कर चुके लव रंजन इस फिल्म के निर्देशक हैं। फिल्म में बोनी कपूर और डिंपल कपाड़िया भी अहम भूमिका में हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें ट्वीट