Page Loader
बॉक्स ऑफिस: जानिए कैसा है रणबीर-श्रद्धा की 'तू झूठी मैं मक्कार' की एडवांस बुकिंग का हाल
रणबीर-श्रद्धा की 'तू झूठी मैं मक्कार' को मिलेगी शानदार शुरुआत (तस्वीर: ट्विटर/LuvFilms)

बॉक्स ऑफिस: जानिए कैसा है रणबीर-श्रद्धा की 'तू झूठी मैं मक्कार' की एडवांस बुकिंग का हाल

Mar 07, 2023
08:38 pm

क्या है खबर?

रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की 'तू झूठी मैं मक्कार' कल (8 मार्च) सिनेमाघरों में दस्तक देगी। दोनों जोरों-शोरों से इस फिल्म का प्रमोशन करने में लगे हैं। फैंस भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म के जरिए रणबीर और श्रद्धा पहली बार स्क्रीन पर एक साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और 'तू झूठी मैं मक्कार' के पहले दिन के लिए अबतक 44,150 टिकट बिक चुके हैं।

रिपोर्ट

'तू झूठी मैं मक्कार' को मिलेगी शानदार शुरुआत?

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर ट्वीट कर बताया कि PVR में 'तू झूठी मैं मक्कार' के 24,500, INOX में 11,750 और सिनेपोलिस में 7,900 टिकट बिक चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म को 50-70 करोड़ रुपये में बनाया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि पहले दिन 'तू झूठी मैं मक्कार' करीब 5 से 7 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। फिलहाल, बॉक्स ऑफिस पर 'पठान' अपना परचम लहरा रही है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें ट्वीट