कब रिलीज होगा रणबीर की 'तू झूठी मैं मक्कार' का ट्रेलर? 'पठान' से है खास कनेक्शन
अभिनेता रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर मौजूदा वक्त में अपनी आगामी फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। अब फिल्म के ट्रेलर को लेकर नया अपडेट आया है, जिसका कनेक्शन शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' से है। दरअसल, सोमवार को निर्माताओं ने ऐलान किया कि 'तू झूठी मैं मक्कार' का ट्रेलर 'पठान' की रिलीज के दिन जारी किया जाएगा। यह फिल्म 8 मार्च, 2023 को होली के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।
'एनिमल' को लेकर भी व्यस्त हैं रणबीर
इस फिल्म को लव फिल्म्स के लव रंजन और अंकुर गर्ग द्वारा निर्मित किया गया हैं, वहीं टी-सीरीज के गुलशन कुमार और भूषण कुमार द्वारा इसे प्रस्तुत किया हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'एनिमल' को लेकर भी व्यस्त हैं। निर्माताओं ने हाल ही में फिल्म से उनका फर्स्ट लुक जारी किया था। वही 'पठान' की चर्चा करें तो यह फिल्म 25 जनवरी को हिंदी, तमिल और तेलुगु में दुनियाभर में रिलीज होगी।