'धूम 4' में हुई रणबीर कपूर की एंट्री, जानिए कब शुरू करेंगे शूटिंग
क्या है खबर?
बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म सीरीज 'धूम' की चौथी किस्त को लेकर लंबे समय से खबरें आ रही हैं। इसके लिए अब तक कई नाम सामने आ चुके हैं।
चर्चा थी कि आमिर खान, जॉन अब्राहम और ऋतिक रोशन इसका हिस्सा होंगे। सलमान खान-अक्षय कुमार का नाम भी इससे जुड़ चुका है।
अब 'धूम 4' में रणबीर कपूर की एंट्री हो चुकी है। उनका नाम फिल्म के लिए तय हो चुका है। आइए बताते हैं फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी।
रिपोर्ट
कहानी पर शुरू हो गया काम
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'धूम 4' की शूटिंग अप्रैल, 2026 में शुरू होगी। फिल्म की कहानी पर काम शुरू हो चुका है।
'रामायण' और 'लव एंड वॉर' की रिलीज के बाद रणबीर 'धूम 4' पर काम शुरू करेंगे।
इस फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाने के लिए दक्षिण भारतीय सिनेमा के एक दिग्गज अभिनेता के नाम पर विचार किया जा रहा है, वहीं फिल्म में रणबीर के साथ 2 अभिनेत्री मुख्य भूमिका में दिखेंगी।
उत्साहित
कास्टिंग पर काम जल्द होगा शुरू
रणबीर को फिल्म 'धूम 4' में मुख्य भूमिका सौंप गई है। काफी समय से निर्माता आदित्य चोपड़ा इस सिलसिले में रणबीर से बातचीत कर रहे थे।
रणबीर ने हमेशा ही धूम फ्रैंचाइजी में दिलचस्पी दिखाई है। अब आखिरकार उन्हें इसका हिस्सा बना दिया गया है।
चौथी किस्त धूम फ्रैंचाइजी की सबसे बड़ी फिल्म होगी और यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय सिनेमा का कद ऊंचा करेगी।
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जल्द ही कास्टिंग पर काम शुरू किया जाएगा।
फ्रैंचाइजी
'धूम' फ्रैंचाइजी की फिल्मों को प्रदर्शन
'धूम' फ्रैंचाइजी का पहला भाग 2004 में आया था। 11 करोड़ रुपये की लागत से बनी अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम अभिनीत इस फिल्म ने 75 करोड़ रुपये कमाए थे।
2006 में आई 'धूम 2' में ऋतिक रोशन और अभिषेक बच्चन थे। 35 करोड़ रुपये के बजट वाली इस फिल्म ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी।
उधर, 2013 में आई आमिर खान अभिनीत 'धूम 3' का बजट 100 करोड़ था। इसने 556 करोड़ रुपये कमाए थे।
काम
इन फिल्मों में नजर आएंगे रणबीर
रणबीर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'रामायण' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसके निर्देशन की कमान नितेश तिवारी ने संभाली है।
इस फिल्म का पहला दिवाली, 2026 में रिलीज किया जाएगा, वहीं फिल्म का दूसरा भाग ठीक एक बाद यानी 2027 में दिवाली के मौके पर ही दर्शकों के बीच आएगा।
इसके अलावा रणबीर फिल्म 'लव एंड वॉर' में आलिया भट्ट और विक्की कौशल के साथ नजर आएंगे। यह फिल्म 20 मार्च, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।