करण जौहर के काम आई 'ब्रह्मास्त्र' की आलोचना, मिल गया वेब सीरीज 'लव स्टोरिया' का नाम
क्या है खबर?
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' ने 2022 में खूब सुर्खिया बटोरीं। इसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी तो इसके गाने 'केसरिया' की लाइन 'लव स्टोरिया' भी चर्चा में आ गई।
लोगों ने न सिर्फ इस पर काफी मीम्स बनाए बल्कि इसकी खूब आलोचना भी हुई।
हालांकि, करण जौहर के लिए ये आलोचना अच्छी साबित हुई और उन्हें अपनी वेब सीरीज 'लव स्टोरिया' के लिए नाम मिल गया।
इस बात का खुलासा निर्माता-निर्देशक ने किया है।
नाम
करण को सीरीज के लिए सबसे बेहतर लगा यह नाम
अमेजन प्राइम वीडियो के सहयोग से MAMI द्वारा वेब सीरीज 'लव स्टोरिया' के लिए एक विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया था।
इस दौरान करण ने बताया कि कैसे उनके द्वारा निर्मित फिल्म 'ब्रह्मास्त्र 'के जिस गाने 'केसरिया' में हिंदी और अंग्रेजी शब्दों के प्रयोग पर लोगों ने नाराजगी जताई, वहीं उनके लिए काम कर गया।
दरअसल, जब करण अपनी सीरीज के लिए नाम की तलाश कर रहे थे तो उन्हें 'लव स्टोरिया' शब्द एकदम सही और बढ़िया लगा।
बयान
अमिताभ भट्टाचार्य को करण ने कहा धन्यवाद
इस दौरान करण ने अमिताभ भट्टाचार्य को 'केसरिया' गाना लिखने के लिए शुक्रिया भी कहा।
उन्होंने कहा, "हमें अमिताभ को धन्यवाद देना होगा, जिनके बिना यह नाम हमारे पास नहीं होता। केसरिया की इस लाइन की बहुत ज्यादा आलोचना की गई, लेकिन ये हमारी फिल्म का खूबसूरत शीर्षक बन गई।"
इस दौरान करण कहते हैं कि वह जब भी प्यार करने वालों को बाधाओं को तोड़ जीतते हुए देखते तो उन्हें अच्छा लगता है। प्रेम कहानियां उन्हें प्रभावित करती है।
कहानी
'लव स्टोरिया' में दिखेंगे 6 प्रेम कहानियां
धर्माटिक एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन की इस सीरीज में देशभर के 6 प्रेम कहानियां दिखाई गई हैं।
सोमेन मिश्रा, करण और अपूर्व मेहता इसके कार्यकारी निर्माता हैx, वहीं 6 एपिसोड की सीरीज के प्रत्येक एपिसोड का निर्देशन अलग निर्देशक ने किया है।
शाजिया इकबाल ने एपिसोड 'घर वापसी', अक्षय इंदिकर ने 'राह संघर्ष की', अर्चना फड़के ने 'फासले', कोलिन डीकुन्हा ने 'लव बियॉन्ड लेबल्स', हार्दिक मेहता ने 'एन अनसूटेबल गर्ल' और विवेक सोनी ने 'लव ऑन एयर' का निर्देशन किया है।
आगामी फिल्में
करण की ये फिल्में और सीरीज कतार में
करण 8 मार्च को डिज्नी+ हॉटस्टार पर एक और सीरीज 'शो टाइम' लेकर आएंगे। इस सीरीज में इमरान हाशमी, श्रेया सरन, महिमा मकवाना, राजीव खंडेलवाल, नसीरुद्दीन शाह जैसे सितारे शामिल हैं।
इसके बाद उनकी फिल्म 'योद्धा' 15 मार्च को रिलीज होगी तो 'ऐ वतन मेरी वतन' 21 मार्च को आएगी।
19 अप्रैल को उनकी फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' की भिड़ंत एकता कपूर की 'लव सेक्स और धोखा 2' से होगी। उनकी फिल्म 'किल' और 'जिगरा' भी कतार में है।
पोल