Page Loader
करण जौहर की 'शो टाइम' की रिलीज तारीख से उठा पर्दा, जानिए कब और कहां देखें 
'शो टाइम' की रिलीज तारीख से उठा पर्दा

करण जौहर की 'शो टाइम' की रिलीज तारीख से उठा पर्दा, जानिए कब और कहां देखें 

Feb 09, 2024
04:10 pm

क्या है खबर?

करण जौहर पिछले कुछ समय से अपनी आगामी वेब सीरीज 'शो टाइम' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसमें दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह मुख्य भूमिका में हैं। इमरान हाशमी और मौनी रॉय भी सीरीज का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। सीरीज में महिमा मकवाना, राजीव खंडेलवाल, श्रिया सरन और विजय राज जैसे सितारे भी नजर आएंगे। अब करण ने 'शो टाइम' की रिलीज तारीख से पर्दा उठा दिया है। इसके साथ उन्होंने एक वीडियो साझा किया है।

शो टाइम

8 मार्च से डिज्नी+ हॉटस्टार पर देख सकेंगे सीरीज

'शो टाइम' का प्रीमियर 8 मार्च को OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर होगा। निर्माताओं ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'वो यहां शो चुराने आए हैं। यह शो का टाइम है। स्ट्रीमिंग 8 मार्च को केवल डिज्नी+हॉटस्टार पर।' 'शो टाइम' का निर्देशन मिहिर देसाई और अर्चित कुमार ने किया है। इसकी कहानी सुमित रॉय, लारा चांदनी और मिथुन गंगोपाध्याय ने लिखी है। सीरीज का टीजर पिछले साल 20 दिसंबर को जारी किया गया था।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो