
करण जौहर की 'किल' को मिली रिलीज तारीख, बॉलीवुड में कदम रखने को तैयार लक्ष्य लालवानी
क्या है खबर?
करण जौहर पिछले लंबे समय से अपनी आगामी फिल्म 'किल' को लेकर चर्चा में हैं।
यह फिल्म इसलिए ज्यादा खास है, क्योंकि इसके जरिए छोटे पर्दे के प्रसिद्ध अभिनेता लक्ष्य लालवानी बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने जा रहा हैं।
इस फिल्म के निर्देशन की कमान नागेश भट्ट ने संभाली है। फिल्म में राघव जुयाल और तान्या मानिकतला भी शामिल हैं।
अब निर्माताओं ने 'किल' की रिलीज तारीख से पर्दा उठा दिया है।
किल
5 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म
लक्ष्य की पहली फिल्म 'किल' 5 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
धर्मा प्रोडक्शंस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'किलर घोषणा! 'किल' भारत में 5 जुलाई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। सभी जीवन भर की ट्रेन यात्रा के लिए तैयार हैं।'
करण इस फिल्म का निर्माण गुनीत मोंगा के साथ मिलकर कर रहे हैं।
फिल्म में लक्ष्य धमाकेदार एक्शन करते दिखेंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
KILL-ER ANNOUNCEMENT!🚨#Kill is all set to hit theatres on 5th July 2024 in India. All aboard for a train ride of a lifetime! #Lakshya #TanyaManiktala @The_RaghavJuyal @Nixbhat #KaranJohar @apoorvamehta18 @guneetm @aachinjain @sikhyaent pic.twitter.com/BrAvJ8YQrI
— Dharma Productions (@DharmaMovies) February 9, 2024