Page Loader
रणबीर कपूर की 'एनिमल' तय तारीख पर होगी रिलीज, इन फिल्मों से होगी टक्कर 
तय तारीख पर रिलीज होगी रणबीर कपूर की 'एनिमल' (तस्वीर: इंस्टाग्राम/sandeepreddy.vanga)

रणबीर कपूर की 'एनिमल' तय तारीख पर होगी रिलीज, इन फिल्मों से होगी टक्कर 

Jun 09, 2023
12:29 pm

क्या है खबर?

अभिनेता रणबीर कपूर की आगामी फिल्म 'एनिमल' की लंबे समय से चर्चा हो रही है। यह फिल्म 11 अगस्त में रिलीज होगी। हालांकि, पिछले कुछ वक्त से ऐसी चर्चा थी कि 'एनिमल' की रिलीज तारीख को आगे बढ़ा दिया है, लेकिन इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। इस खबर की पुष्टि खुद जाने-माने समीक्षक तरण आर्दश ने की है। बता दें, 11 अगस्त को ही 'ओह माय गॉड 2' और 'गदर 2' भी रिलीज हो रही हैं।

फिल्म

बाप-बेटे के रिश्ते पर है आधारित होगी 'एनिमल'

फिल्म 'एनिमल' का निर्माण भूषण कुमार की टी-सीरीज और इसका लेखन और निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है। निर्माताओं का दावा है कि इसमें रणबीर ऐसे अंदाज में दिखेंगे, जैसे उन्हें पहले कभी नहीं देखा गया। 'एनिमल' में रणबीर के साथ अनिल कपूर नजर आएंगे। इनके अलावा फिल्म में बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी भी महत्वपूर्ण किरदार निभाते दिखेंगे। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, यह फिल्म एक बाप-बेटे के रिश्ते पर आधारित है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट