Page Loader
बॉक्स ऑफिस: रणबीर कपूर की 'एनिमल' का धमाल जारी, जानें 7वें दिन का कारोबार 
'एनिमल' का बॉक्स ऑफिस पर कब्जा (तस्वीर: एक्स/@AnimalTheFilm)

बॉक्स ऑफिस: रणबीर कपूर की 'एनिमल' का धमाल जारी, जानें 7वें दिन का कारोबार 

Dec 08, 2023
10:27 am

क्या है खबर?

1 दिसंबर को सिनेमाघरों में आई रणबीर कपूर की 'एनिमल' का खुमार दर्शकों का सिर चढ़कर बोल रहा है। यह फिल्म शुरुआत से बॉक्स ऑफिस पर कब्जा किए बैठी है और जमकर नोट भी छाप रही है। 'एनिमल' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। दुनियाभर में भी फिल्म का डंका बज रहा है। यही वजह है कि दुनियाभर में फिल्म 500 करोड़ी बन चुकी है।

बॉक्स ऑफिस

क्या कहते हैं 7वें दिन के आंकड़े

अब 'एनिमल' की कमाई के 7वें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जो वीकडेज के मुताबिक शानदार हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने गुरुवार को 25.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 338.85 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म ने 63.8 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन शुरुआत की थी। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 'एनिमल' की कमाई 350 करोड़ रुपये की ओर है।

एनिमल

'एनिमल' की दूसरी किस्त पर काम शुरू 

संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी 'एनिमल' में रणबीर की जोड़ी साउथ की जानी-मानी अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जा रहा है। फिल्म में बॉबी देओल, अनिल कपूर और तृप्ति डिमरी भी प्रमुख भूमिकओं में हैं। 'एनिमल' की अपार सफलता के बाद संदीप ने फिल्म की दूसरी किस्त 'एनिमल पार्क' पर काम करना शुरू कर दिया है। इसकी कहानी वहीं से शुरू होगी जहां 'एनिमल' का अंत हुआ है।

पोल

आपको कैसी लगी रणबीर कपूर की 'एनिमल'?