'एनिमल' समेत इन फिल्मों ने भी 'A' सर्टिफिकेट के बावजूद खूब की कमाई
क्या है खबर?
बीते दिनों कई फिल्मों को लेकर सेंसर बोर्ड चर्चा में रहा। कभी किसी फिल्म में आपत्तिनजक दृश्यों या कंटेंट को मंजूरी देने के लिए सेंसर बोर्ड की आलोचना हुई तो कभी जरूरत से ज्यादा कांट-छांट करने के लिए इसकी आलोचना हुई।
फिल्मों में हिंसा या अश्लीलता होने पर सेंसर बोर्ड उन्हें 'A' सर्टिफिकेट देता है यानी इन्हें सिर्फ वयस्क ही देख सकते हैं।
आइए नजर डालते हैं उन फिल्मों पर, जिन्होंने 'A' सर्टिफिकेट के बाद भी जमकर कमाई की।
#1
'एनिमल'
रणबीर कपूर की 'एनिमल' 1 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। एक हफ्ते के अंदर ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।
निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की यह फिल्म हिंसा, खून-खराबे और अश्वलील दृश्यों से भरपूर है। हालांकि, फिल्म में रणबीर और बॉबी देओल के प्रदर्शन की खूब तारीफ हो रही है। यही वजह है कि फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में बड़ी संख्या में दर्शक पहुंच रहे हैं।
#2
'OMG 2'
अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'ओह माय गॉड 2' ने इस साल सेंसर बोर्ड की कांट-छांट के कारण खूब सुर्खियां बटोरी थीं।
सेंसर बोर्ड ने फिल्म को 'A' सर्टिफिकेट दिया था, जबकि निर्माताओं का कहना था कि यह फिल्म बच्चों के लिए यौन शिक्षा पर आधारित है। ऐसे में यह बच्चों को दिखाई जानी चाहिए।
आखिरकार फिल्म 'A' सर्टिफिकेट के साथ रिलीज हुई और इसने 150 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी।
#3
'द कश्मीर फाइल्स'
'द कश्मीर फाइल्स' 2022 की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक थी।
विवेक अग्निहोत्री की यह फिल्म कश्मीर में कश्मीरी पंडितो के साथ हुई हिंसा पर आधारित थी। फिल्म में अनुपम खेर, पल्लवी जोशी और दर्शन रावल ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
इसके विषय के कारण फिल्म की खूब चर्चा हुई और बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई बढ़ती गई। इस फिल्म ने 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी।
#4
'द केरल स्टोरी'
'द केरल स्टोरी' पर इस साल खूब विवाद हुआ। फिल्म में केरल की लड़कियों का धोखे से धर्म परिवर्तन कराकर उन्हें आतंकवाद में धकेलने की कहानी दिखाई गई थी।
सुदीप्तो सेन की इस फिल्म पर देशभर में खूब राजनीतिक बहस हुई थी।
राजनीतिक चर्चा का फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर खूब फायदा मिला। अदा शर्मा की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी।
#5
'कबीर सिंह'
'एनिमल' की आलोचनाओं के बीच संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'कबीर सिंह' फिर से चर्चा में है।
शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म 2019 में आई थी। यह वांगा की ही फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का हिंदी रीमेक थी।
महिला विरोधी कंटेंट के कारण फिल्म का काफी विरोध हुआ था।
हालांकि, विरोध के बावजूद इसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। फिल्म ने 278 करोड़ रुपये कमाए थे।