Page Loader
बॉक्स ऑफिस: रणबीर कपूर की 'एनिमल' की पकड़ बरकरार, जानिए अब तक का कारोबार 
रणबीर कपूर की 'एनिमल' की कमाई जारी

बॉक्स ऑफिस: रणबीर कपूर की 'एनिमल' की पकड़ बरकरार, जानिए अब तक का कारोबार 

Jan 02, 2024
11:45 am

क्या है खबर?

संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म 'एनिमल' सिनेमाघरों में आने के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई है। रणबीर कपूर के अभिनय से लेकर, इसके आपत्तिजनक संवाद तक के लिए फिल्म चर्चा में है। यह फिल्म शुरुआत से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है और रिलीज के पांचवें सप्ताह में भी यह मजबूती से अपनी पकड़ बनाए हुए है। 'डंकी' और 'सालार' के सिनेमाघरों में दस्तक देने बाद भी 'एनिमल' करोड़ों कमा रही है।

बॉक्स ऑफिस 

'एनिमल' का अब तक का कारोबार जान लीजिए

अब 'एनिमल' की कमाई के 19वें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने तीसरे मंगलवार (19वें दिन) 5 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 522.94 करोड़ रुपये हो गया है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 'एनिमल' की कमाई धीरे-धीरे ही सही, लेकिन 550 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही है तो वही दुनियाभर में इस फिल्म ने 900 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।

एनिमल

रश्मिका मंदाना संग बनी रणबीर की जोड़ी 

'एनिमल' में रणबीर की जोड़ी साउथ की अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जा रहा है और खूब प्यार भी मिल रहा है। इसमें बॉबी देओल, अनिल कपूर और तृप्ति डिमरी भी हैं। 'एनिमल' की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद रणबीर फिल्म की दूसरी किस्त 'एनिमल पार्क' में नजर आने वाले हैं। निर्देशक ने फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू कर दिया है। इसके अलावा रणबीर निर्देशक नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' का हिस्सा हैं।