बॉक्स ऑफिस: रणबीर कपूर की 'एनिमल' ने कमाई में गिरावट जारी, 26वें दिन कमाए इतने
क्या है खबर?
संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म 'एनिमल' शुरुआत से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है और साथ ही फिल्म कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है।
रिलीज के चौथे सप्ताह भी फिल्म का खुमार दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है।
हालांकि, क्रिसमस के खास मौक पर शाहरुख खान की 'डंकी' और प्रभास की 'सालार' के सिनेमााघरों में दस्तक देते ही 'एनिमल' की कमाई की रफ्तार धीमी हो गई है।
आइए 26वें दिन का कारोबार जानते हैं।
बॉक्स ऑफिस
600 करोड़ रुपये की ओर 'एनिमल' की कमाई
'एनिमल' की कमाई के 26वें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जो अब तक का सबसे कम कारोबार है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने चौथे मंगलवार 1 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 539.02 करोड़ रुपये हो गया है।
दुनियाभर में भी फिल्म का खूब डंका बज रहा है। यह फिल्म 874 करोड़ रुपये कमा चुकी है।
इसमें रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी भी हैं।
एनिमल
रणविजय की कहानी है 'एनिमल'
'एनिमल' रणविजय (रणबीर) की कहानी है, जो अपने पिता से बेशुमार प्यार करता है। हालांकि, उसका यह प्यार कुछ हद तक एकतरफा है क्योंकि बदले में उसे कभी अपने पिता का प्यार नहीं मिला।
रणविजय के पिता बलबीर सिंह (अनिल कपूर) देश के अमीर बिजनेसमैन हैं। एक दिन उन पर जानलेवा हमला होता है।
इसके बाद रणविजय हमलावर का पता लगाने अमेरिका से भारत आता है और पिता की रक्षा करने में वह एक खूंखार व्यक्ति बन जाता है।