'एनिमल' ने 20वें दिन 'गदर 2' को पछाड़ा, बनी तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
क्या है खबर?
संदीप रेड्डी वंगा के निर्देशन में बनी फिल्म 'एनिमल' इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शामिल हो चुकी है।
रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की इस फिल्म को शुरुआत से दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है।
रिलीज के तीसरे सप्ताह में भी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई जारी है।
अब 'एनिमल' ने रिलीज के 20वें दिन इतिहास रच दिया है। 'गदर 2' को पछाड़ यह तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है।
बॉक्स ऑफिस
दुनियाभर में 850 करोड़ रुपये की ओर कमाई
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, 'एनिमल' ने अपनी रिलीज के 20वें दिन (तीसरे बुधवार) 5 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 528.69 करोड़ रुपये हो गया है।
इसी के साथ 'एनिमल' ने सनी देओल की 'गदर 2' (524.80 करोड़ रुपये) को पटखनी के दी है।
शाहरुख खान की 'जवान' (643.87 करोड़ रुपये) और 'पठान' (543.05 करोड़ रुपये) के बाद 'एनिमल' (528.69) तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई।
एनिमल
अब 'डंकी' से होगा 'एनिमल' का मुकाबला
इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर 'एनिमल' का सामना विक्की कौशल, सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख की फिल्म 'सैम बहादुर' से हो रहा है।
यह फिल्म भी 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
अब टिकट खिड़की पर 'एनिमल' का मुकाबला शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' से होगा, जो आज (21 दिसंबर) सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटा चुकी है।
इसके अलावा 22 दिसंबर को प्रभास की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'साालार' सिनेमाघरों का रुख करने वाली है।