
'खलनायक 2' की स्क्रिप्ट तैयार, बॉलीवुड से साउथ तक मुख्य अभिनेता को तलाश रहे सुभाष घई
क्या है खबर?
पिछले काफी समय से बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक सुभाष घई फिल्म 'खलनायक' के सीक्वल को लेकर चर्चा में है।
'खलानायक 2' को लेकर आए दिन नई-नई जानकारी सामने आ रही हैं। जहां इसमें संजय दत्त के होने की खबरें चल रही हैं, वहीं अब फिल्म को लेकर नई जानकारी सामने आ रही है।
ताजा खबर यह है कि सुभाष फिल्म के लिए बॉलीवुड अभिनेताओं के साथ ही साउथ कलाकारों के नाम पर भी चर्चा कर रहे हैं।
खबर
फिल्म के लिए अभिनेता की तलाश कर रहे सुभाष
सुभाष पर सभी की निगाहें टीकी हैं क्योंकि वह 1993 की फिल्म 'खलनायक' का सीक्वल बनाने के लिए तैयार हैं।
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, 3 दशक पहले संजय दत्त के साथ 'खलनायक' बनाने वाले सुभाष, बल्लू बलराम की भूमिका निभाने के लिए अभिनेता की तलाश कर रहे हैं। इसके लिए वह कई मशहूर युवा अभिनेताओं के साथ भी बातचीत कर रहे हैं।
दरअसल, निर्देशक की सूची में साउथ और बॉलीवुड के कई मशहूर अभिनेता हैं।
विस्तार
इन कलाकारों से संपर्क करना चाहते हैं निर्देशक
सूत्र ने बताया, "सुभाष, बल्लू के किरदार के लिए रणवीर सिंह और रणबीर कपूर जैसे अभिनेताओं से संपर्क करना चाहते हैं। दरअसल, वह सिर्फ बॉलीवुड तक सीमित नहीं हैं। अल्लू अर्जुन और यश भी उनकी सूची में हैं और वह उनसे भी संपर्क करना चाहते हैं।"
निर्देशक 'खलनायक 2' में बल्लू के किरदार के लिए कोई ऐसा व्यक्ति चाहते हैं, जो उसकी विरासत को आगे ले जा सके।
बता दें, संजय के किरदार को दर्शकों का खूब प्यार मिला था।
घोषणा
जल्द हो सकती है आधिकारिक घोषणा
एक अन्य रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि निर्देशक बहुत से लोगों से संपर्क करेंगे। फिल्म में कौन होगा और कौन नहीं, यह सब तारीखों और बजट के आधार पर तय करने की कोशिश की जाएगी।
फिल्म के प्रोडक्शन हाउस के करीबी सूत्रों ने यह भी संकेत दिया है कि इस पर अंतिम चर्चा चल रही है क्योंकि फिल्म पर जल्द ही काम शुरू किया जाएगा। 'खलनायक 2' की आधिकारिक घोषणा जल्द ही हो सकती है।
खलनायक
'खलनायक' बन छा गए थे संजय
'खलनायक' को 1990 के दशक की बड़ी हिट फिल्मों में से एक के रूप में याद किया जाता है। मुक्ता आर्ट्स लिमिटेड के बैनर लते बनी और सुभाष द्वारा लिखित, निर्देशित और निर्मित एक्शन क्राइम ड्रामा 6 अगस्त, 1993 को रिलीज हुई थी।
इसमें माधुरी दीक्षित, संजय और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार नजर आए थे। यह फिल्म रिलीज होते ही विवादों से घिर गई थी। इसके बाद भी संजय को बल्लू के रूप में खूब पसंद किया गया था।