Page Loader
रणबीर कपूर ने क्यों भरी 'एनिमल' के लिए हामी? बोले- सीट से उठने नहीं देगी फिल्म
रणबीर कपूर ने की फिल्म 'एनिमल' और इसमें अपने किरदार पर बात

रणबीर कपूर ने क्यों भरी 'एनिमल' के लिए हामी? बोले- सीट से उठने नहीं देगी फिल्म

Nov 22, 2023
03:17 pm

क्या है खबर?

रणबीर कपूर को भले ही अभिनय की कला विरासत में मिली हो, लेकिन इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि उन्होंने अपनी मेहनत से बॉलीवुड में एक खास मुकाम हासिल किया है। रणबीर अपनी हर भूमिका में रच-बस जाते हैं। अब उनकी अगली फिल्म 'एनिमल' अदाकारी के मामले में उनके करियर में एक नया आयाम स्थापित करेगी। ऐसा हम नहीं, बल्कि खुद रणबीर ने कहा है। आइए जानते हैं फिल्म और अपने किरदार पर क्या बोले रणबीर।

कारण

रणबीर इसलिए बने फिल्म का हिस्सा

वैराइटी से रणबीर ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मैं वास्तव में 'एनिमल' की स्क्रिप्ट से आकर्षित हुआ था। यह एक अनोखी कहानी है, जिसने तुरंत मेरा ध्यान खींचा।" उन्होंने कहा, "मैंने निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की ​'अर्जुन रेड्डी' और 'कबीर सिंह' दोनों फिल्में देखी हैं। वह अविश्वसनीय रूप से प्रभावशाली हैं। हालांकि, मैंने 'एनिमल' सिर्फ इसलिए स्वीकार नहीं की। स्क्रिप्ट, किरदार और संदीप जैसे निर्देशक के साथ ने मुझे इस फिल्म से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।"

खुलासा

फिल्म में दिखेगा रणबीर का एक नया रूप

रणबीर बोले, "एनिमल पूरी तरह से दर्शकों को एक अलग अनुभव देगी। यह बेहद मनोरंजक है और आपको अंत तक सीट से बांधकर रखती है। मेरा किरदार वास्तव में कुछ पहलुओं में सख्त और समझौता न करने वाला है। मैं अपनी अभिनय यात्रा में इस नए विस्तार के लिए उत्साहित हूं। इसके जरिए मेरे अभिनय का एक अलग पक्ष सामने आएगा।" रणबीर के मुताबिक, 'एनिमल' ने उन्हें एक अनूठे, बहुआयामी और जटिल चरित्र में डूबने का अनूठा अवसर दिया है।

अनुभव

कैसा रहा अनिल के साथ काम करने का अनुभव?

रणबीर ने फिल्म में अनिल कपूर संग काम करने का अनुभव भी बताया। उन्होंने कहा, बेहद आनंददायक अनुभव रहा। बहुत कुछ सीखने को मिला। सेट पर उनकी ऊर्जा और उत्साह प्रभावशाली होती है। अनिल ने मेरे पिता की भूमिका निभाई। वह बड़ी सहजता से सीन दर सीन अपने हाव-भाव बदलते हैं। उन्होंने कहा, "अनिल के पास किरदार को प्रामाणिकता के साथ जीवंत करने की अद्वितीय क्षमता है। उनके साथ काम करना एक ऐसा अनुभव है, जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगा।"

रिलीज तारीख

1 दिसंबर को सिनेमाघरों में आएगी 'एनिमल'

'एनिमल' में तृष्ति डिमरी और रश्मिका मंदाना भी हैं, वहीं बॉबी देओल इसमें खलनायक बने हैं। बॉक्स ऑफिस पर 'एनिमल' का मुकाबला विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' से होगा। दरअसल, दोनों ही फिल्में 1 दिसंबर को रिलीज हो रही हैं। फिल्म में रणबीर का खूंखार अंदाज देखने को मिलेगा, जैसा पहले कभी नहीं दिखा। इसके निर्माता भूषण कुमार हैं। अमेरीका में फिल्म 888 स्क्रीन पर रिलीज हो रही है। इसे अमेरिका में सबसे बड़ी भारतीय रिलीज कहा जा रहा है।

पोल

आपके हिसाब से कैसी होगी रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल'?