Page Loader
'तू झूठी मैं मक्कार' के बाद लव रंजन की इन फिल्मों में दिख सकते हैं रणबीर
लव रंजन की 2 और फिल्मों में नजर आएंगे रणबीर?

'तू झूठी मैं मक्कार' के बाद लव रंजन की इन फिल्मों में दिख सकते हैं रणबीर

Mar 07, 2023
11:31 am

क्या है खबर?

रणबीर कपूर निर्देशक लव रंजन की 'तू झूठी मैं मक्कार' में पहली बार श्रद्धा कपूर संग नजर आएंगे। फिल्म 8 मार्च को रिलीज होगी। इससे पहले रणबीर को लव की 2 फिल्में ऑफर हुई थीं। पहली फिल्म पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली की बायोपिक है, जिसके अधिकार लव के पास हैं। दूसरी एक एक्शन फिल्म है जिसमें रणबीर और अजय देवगन नजर आने वाले थे, लेकिन अभिनेताओं के पास समय नहीं होने के कारण यह फिल्म शुरू नहीं हो सकी।

अन्य रिपोर्ट

रणबीर के पास अभी केवल 2 फिल्में

गौरतलब है कि न्यूज18 से बातचीत के दौरान रणबीर ने था कि वह अपनी बेटी राहा के साथ कुछ समय बिताने के लिए ब्रेक लेने की योजना बना रहे हैं। रणबीर ने यह भी खुलासा किया कि 'एनिमल' और 'ब्रह्मास्त्र 2' के अलावा उनके पास कोई और फिल्में नहीं है। वर्तमान समय में अभिनेता 'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। इससे बोनी कपूर अभिनय की शुरुआत कर रहे हैं और उनके साथ डिंपल कपाड़िया नजर आएंगी।