शाहरुख खान की 'इजहार' नहीं, 'बैजू बावरा' है संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म
क्या है खबर?
संजय लीला भंसाली अलग-अलग तरह की रोचक फिल्मों के निर्देशन के लिए जाने जाते हैं। उनकी फिल्मों का दर्शक और फिल्म समीक्षक काफी बेसब्री से इंतजार करते हैं।
हाल में खबर सामने आई थी कि शाहरुख खान की फिल्म 'इजहार' संजय की अगली फिल्म हो सकती है। अब इस संबंध में एक नई जानकारी सामने आ रही है।
खबरों की मानें तो शाहरुख की 'इजहार' नहीं बल्कि 'बैजू बावरा' संजय की आगामी फिल्म हो सकती है।
रिपोर्ट
2019 में हुई थी 'बैजू बावरा' की घोषणा
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल में चर्चा में रही शाहरुख की 'इजहार' नहीं बल्कि 'बैजू बावरा' संजय की अगली फिल्म होगी।
सूत्र की मानें तो एक म्यूजिकल महागाथा 'बैजू बावरा' को बनाने की योजना पर काम चल रहा है।
सूत्र ने कहा, "फिल्म के मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर 2019 में 'बैजू बावरा' का ऐलान किया था। वह 'गंगूबाई काठियावाडी' की रिलीज के बाद इस फिल्म को बनाने की अपनी योजना पर कायम हैं।"
जानकारी
इस प्रोजेक्ट के बाद शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
सूत्र ने आगे बताया कि पिछले एक साल में लॉकडाउन के कारण मेकर्स ने इसकी पटकथा और म्यूजिक के काम से ब्रेक लिया है।
संजय का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसे वह 'गंगूबाई काठियावाडी' और 'हीरा मंडी' के प्रोजेक्ट को पूरा करने के बाद शुरू कर सकते हैं।
खबरों की मानें तो इस फिल्म में मेकर्स बड़े कलाकारों को शामिल कर सकते हैं। इस फिल्म की कहानी 1952 में आई क्लासिक फिल्म 'बैजू बावरा' पर आधारित होगी।
सूचना
स्थितियां सामान्य होने के बाद शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
संजय अपने मिजाज के हिसाब से फिल्म को बनाने के बारे में सोच रहे हैं। सूत्र ने बताया कि भव्यता, संगीत और कहानी के अलावा स्टार-कास्ट फिल्म का मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा।
अगर सबकुछ योजना के हिसाब से होता है, तो फिल्म की शूटिंग 2022 के मध्य तक शुरू हो सकती है। कहा जा रहा है कि सबकुछ मौजूदा कोरोना वायरस की महामारी के हालात पर निर्भर करता है।
इसकी शूटिंग तब शुरू होगी, जब स्थितियां सामान्य हो जाएंगी।
कहानी
1952 में आई 'बैजू बावरा' की कहानी
अगले साल तक कोरोना के हालात सामान्य नहीं होंगे तो मेकर्स फिल्म को छोटे लेवल पर बना सकते हैं।
'बैजू बावरा' एक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन विजय भट्ट ने किया था। यह फिल्म 1952 में रिलीज हुई थी और इसमें मीना कुमारी और भारत भूषण जैसे कलाकार नजर आए थे।
फिल्म एक संगीतकार के जीवन पर आधारित है, जो अपने पिता की मृत्यु का बदला अकबर के दरबार के नवरत्नों में से एक 'तानसेन' से लेता है।
वर्कफ्रंट
इस प्रोजेक्ट को लेकर सुर्खियों में हैं संजय
संजय के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभी वह अपनी फिल्म 'गंगूबाई काठियावाडी' के पोस्ट प्रोडक्शन के काम में लगे हैं। फिल्म में आलिया भट्ट को मुख्य भूमिका में देखा जाएगा।
आलिया इसमें गंगूबाई नामक एक वेश्या के किरदार में दिखेंगी।
इसके अलावा वह नेटफ्लिक्स की आगामी वेब सीरीज 'हीरा मंडी' को लेकर चर्चा में हैं। हाल में खबर सामने आई थी कि 'हीरा मंडी' में दिग्गज अभिनेत्री माधुरी दीक्षित मुजरा करती नजर आएंगी।