रणबीर कपूर बने बिजनेसमैन, वैलेंटाइन डे पर लॉन्च किया अपना फैशन ब्रांड 'ARKS'
क्या है खबर?
रणबीर कपूर मनोरंजन जगत के लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक हैं। न सिर्फ देश, बल्कि विदेशों में भी उनका सिक्का चलता है।
आज यानी 14 फरवरी को रणबीर ने वैलेंटाइन डे खास मौके पर अपने प्रशंसकों को खास तोहफा दिया है।
दरअसल, अब रणबीर एक बेहतरीन अभिनेता के साथ-साथ एक बिजनेसमैन भी बन गए हैं।
उन्होंने वैलेंटाइन डे के मौके पर अपना लाइफस्टाइल फैशन ब्रांड लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम 'ARKS' है।
वीडियो
स्टोर के बाहर दिखे रणबीर
रणबीर का यह स्टोर बांद्रा पश्चिम में 205 वाटरफील्ड रोड पर स्थित है। उनका एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इसमें वह अपने स्टोर के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने अपने प्रशंसकों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई।
काम के मोर्चे पर बात करें तो रणबीर जल्द ही फिल्म 'रामायण' में नजर आएंगे, जिसके निर्देशन की कमान नितेश तिवारी ने संभाली है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Ranbir Kapoor Humblest Person Ever#RanbirKapoor pic.twitter.com/biPRLCwuvv
— VarunRK 💫 (@Varun_RK88) February 14, 2025