Page Loader
रणबीर कपूर ने खरीदी 3 करोड़ रुपये की मर्सिडीज, अभिनेता के पास हैं ये गाड़ियां 
रणबीर कपूर ने खरीदी 3 करोड़ रुपये की मर्सिडीज

रणबीर कपूर ने खरीदी 3 करोड़ रुपये की मर्सिडीज, अभिनेता के पास हैं ये गाड़ियां 

Jan 07, 2025
05:05 pm

क्या है खबर?

अभिनेता रणबीर कपूर ने हाल ही में खुद को उपहार में नई गाड़ी दी है। दरअसल, उन्होंने लाल रंग की नई चमचमाती मर्सिडीज-बेंज AMG SL55 4मैटिक खरीदी है। रणबीर का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें अभिनेता को अपनी नई गाड़ी में मुंबई की सड़कों पर घूमते हुए देखा जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणबीर इस गाड़ी की कीमत 3 करोड़ रुपये है।

कार कलेक्शन

रणबीर के पास हैं ये गाड़ियां

रणबीर को महंगी और लग्जरी गाड़ियों का खूब शोक है। इससे पहले उन्होंने काली रंग की बेंटले कॉन्टिनेंटल खरीदी थी, जिसकी कीमत 8 करोड़ रुपये है। रणबीर के कार कलेक्शन की बात करें तो उनके पास लैंड रोवर रेंज रोवर वोग (1.6 करोड़ रुपये), लैंड रोवर रेंज रोवर स्पोर्ट (87 लाख रुपये), मर्सिडीज-बेंज G63 AMG (2.14 करोड़ रुपये), रेंज रोवर (4 करोड़ रुपये), ऑडी A8 L (1.56 करोड़ रुपये) और ऑडी R8 (2.72 करोड़ रुपये) जैसी कई लग्जरी गाड़ियां हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए फिल्में

काम

इन फिल्मों में नजर आएंगे रणबीर

काम के मोर्चे पर बात करें तो रणबीर को पिछली बार फिल्म 'एनिमल' में देखा गया था। इन दिनों रणबीर अपनी आगामी फिल्म 'रामायण' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसके निर्देशन की कमान नितेश तिवारी ने संभाली है। इस फिल्म का पहला दिवाली, 2026 में रिलीज किया जाएगा, वहीं फिल्म का दूसरा भाग ठीक एक बाद यानी 2027 में दिवाली के मौके पर ही दर्शकों के बीच आएगा। इसके अलावा रणबीर फिल्म 'लव एंड वॉर' में नजर आएंगे।