'तू झूठी मैं मक्कार': रणबीर कपूर की इन फिल्मों ने भी कमाए 100 करोड़ रुपये
रणबीर कपूर आजकल फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। उनकी इस फिल्म ने दूसरे वीकेंड पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, जिसके बाद न सिर्फ रणबीर, बल्कि उनके प्रशंसकों की खुशी का भी ठिकाना नहीं है। भले ही यह फिल्म 'पठान' जैसे रिकॉर्ड न बना पाई हो, लेकिन हर दिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। आइए आपको रणबीर की 100 करोड़ी फिल्मों के बारे में बताते हैं।
'संजू'
राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी रणबीर की फिल्म 'संजू' न सिर्फ दर्शकों को पसंद आई थी, बल्कि इसने बॉक्स ऑफिस पर भी सफलता हासिल की थी। 96 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 586 करोड़ रुपये बटोरे थे। यह अभिनेता संजय दत्त की बायोपिक थी, जिनकी भूमिका रणबीर ने निभाई थी। फिल्म में विक्की कौशल, परेश रावल और मनीषा कोइराला जैसे कलाकार भी थे। यह फिल्म हॉटस्टार पर देखी जा सकती है।
'ये जवानी है दीवानी'
अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2013 में रिलीज हुई थी। फिल्म में रणबीर की जोड़ी दीपिका पादुकोण के साथ बनी थी और दोनों की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब सराहा था। फिल्म में आदित्य रॉय कपूर और कल्कि कोचलिन भी थीं। बॉलीवुड की रोमांटिक फिल्मों में शुमार ये जवानी है दीवानी का बजट 40 करोड़ रुपये था और इसने बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 330 करोड़ रुपये बटोरे थे। नेटफ्लिक्स पर यह फिल्म मौजूद है।
'बर्फी'
फिल्म 'बर्फी' ने दर्शकों के साथ समीक्षकों से भी खूब वाहवाही बटोरी थी। इसमें रणबीर ने मर्फी नाम के एक मूक-बधिर युवक का किरदार निभाया, जाे एक बेहद सच्चा और भगवान पर विश्वास रखने वाला इंसान है। फिल्म में न सिर्फ रणबीर, बल्कि झिलमिल उर्फ प्रियंका चोपड़ा ने भी अपने किरदार के साथ पूरा न्याय किया था। 50 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने 174 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। यह फिल्म भी नेटफ्लिक्स पर है।
'ऐ दिल है मुश्किल'
इस फिल्म में रणबीर ने एक ऐसे शख्स की भूमिका निभाई, जो मोहम्मद रफी जैसा नामी गायक बनना चाहता है। फिल्म में अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय बच्चन भी थीं, लेकिन ऐश्वर्या के ग्लैमरस अवतार ने दर्शकों को उनका मुरीद बना दिया था। रणबीर के साथ उनकी जोड़ी पर दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया। यह फिल्म 50 करोड़ रुपये में बनकर तैयार हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 237 करोड़ रुपये कमाए थे। यह फिल्म वूट पर है।
'ब्रह्मास्त्र'
'ब्रह्मास्त्र' में रणबीर के साथ पहली बार आलिया भट्ट की जोड़ी बनी। इसकी कहानी शिवा (रणबीर) नाम के लड़के की है, जिसे सपने में कुछ बेहद अजीब चीजें दिखती हैं। शिवा एक डीजे है और दशहरे पर हुए एक कॉन्सर्ट में उसे एक लड़की दिखती है, जिसे देख वह बस दीवाना हो जाता है। फिल्म में ईशा बनी आलिया ने शिवा की प्रेमिका का किरदार निभाया था। 'ब्रह्मास्त्र' ने दुनियाभर में 431 करोड़ रुपये कमाए। यह फिल्म हॉटस्टार पर है।