'तू झूठी मैं मक्कार' ने कमाए 100 करोड़, इससे पहले इन 5 फिल्मों ने छुआ आंकड़ा
क्या है खबर?
महामारी के बाद बॉक्स ऑफिस की रौनक लौट आई है और बड़ी फिल्मों को दर्शक मिलने शुरू हो गए हैं।
ताजा आंकड़ें तो यही बता रहे हैं। 2023 में दूसरी फिल्म ने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।
रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' 11वें दिन 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है।
नजर डालते हैं, इस फिल्म से पहले 100 करोड़ कमाने वाली पिछली 5 फिल्मों पर।
#1
पठान
शाहरुख खान की 'पठान' ने न सिर्फ बेहतरीन कमाई की थी, बल्कि कई बंद हो चुके सिनेमाघरों को भी जिंदा कर दिया था।
यह फिल्म 'बाहुबली 2' को पीछे छोड़कर भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है।
इतना ही नहीं, दुनियाभर में फिल्म ने 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है।
25 जनवरी को रिलीज हुई 'पठान' में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम नजर आए हैं।
#2
दृश्यम 2
2015 में आई 'दृश्यम' के कारण इसके सीक्वल का लोग इंतजार कर रहे थे और इसलिए अजय देवगन और तब्बू की यह फिल्म जब सिनेमाघरों में आई तो बॉक्स ऑफिस के लिए बहार लेकर आई।
फिल्म ने पहले दिन करीब 15 करोड़ की कमाई की थी और एक हफ्ते में ही 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया था।
इस फिल्म में अजय के साथ श्रिया शरन, इशिता दत्ता, तब्बू, अक्षय खन्ना और रजत कपूर नजर आए थे।
#3
ब्रह्मास्त्र
'ब्रह्मास्त्र' पिछले साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक थी।
अयान मुखर्जी के इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में नजर आए थे।
मजबूत VFX के कारण इस फिल्म की खूब चर्चा हुई थी और फिल्म को इसका भरपूर फायदा मिला।
फिल्म ने पहले वीकेंड पर ही 100 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। भारत में फिल्म ने करीब 257 करोड़ रुपये कमाए हैं।
#4
भूल भुलैया 2
कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 2' पिछले साल मई में आई थी। यह 2007 की अक्षय कुमार की 'भूल भुलैया' का सीक्वल है।
कार्तिक आर्यन दर्शकों को लुभाने में कामयाब रहे और फिल्म धीमे-धीमे बॉक्स ऑफिस पर बढ़ती रही। फिल्म ने दूसरे हफ्ते 100 करोड़ के क्लब में एंट्री ली थी। इस फिल्म की सफलता के बाद कार्तिक का स्टारडम और बढ़ता गया।
यह भी चर्चा थी कि इस फिल्म के बाद उन्होंने अपनी फीस बढ़ा दी है।
#5
गंगूबाई काठियावाड़ी
इस फिल्म में आलिया भट्ट ने पहली बार संजय लीला भंसाली की फिल्म में काम किया था। फिल्म में वह गंगूबाई के किरदार में नजर आई थीं।
भंसाली की यह फिल्म हुसैन जैदी की किताब 'माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई' पर आधारित है। इस फिल्म ने इंडस्ट्री के इस भ्रम को भी दूर किया कि महिला केंद्रित फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई नहीं कर सकतीं।
'गंगूबाई काठियावाड़ी' ने दूसरे हफ्ते में 100 करोड़ रुपये कमाए थे।