अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का सीक्वल कब आएगा? रणबीर कपूर ने किया खुलासा
क्या है खबर?
अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की साल 2022 में आई फिल्म 'ब्रह्मास्त्र पहला भाग- शिवा' को सिनेमाघरों में काफी प्यार मिला था।
अब दर्शक इसके सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इस बीच रणबीर ने 'ब्रह्मास्त्र' के सीक्वल को लेकर बड़ा अपडेट साझा किया है।
पिंकविला के साथ बातचीत के दौरान रणबीर ने बताया कि 'ब्रह्मास्त्र 2' पर 2023 के अंत तक काम शुरू हो जाएगा और यह फिल्म 2025 तक सिनेमाघरों में दर्शकों के बीच आएगी।
बयान
अयान मुखर्जी ने कही थी ये बात
इससे पहले इंडियन एक्सप्रेस संग बातचीत के दौरान अयान ने कहा था, "हमारे पास हमारा लक्ष्य है। यह फिल्म 2025 में आएगी। अब हम यह भी सीख गए हैं कि इस तरह की फिल्में कैसे बनाई जाती हैं।"
गौरतलब है कि फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' ने दुनियाभर में लगभग 419 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
रणबीर को हाल ही में 'ब्रह्मास्त्र' में उनके प्रदर्शन के लिए दादा साहेब फाल्के अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का खिताब मिला था।