Page Loader
रणबीर-आलिया की शादी: आज हो सकती है सगाई, जानिए क्यों खास है ये तारीख
आज सगाई कर सकते हैं आलिया-रणबीर

रणबीर-आलिया की शादी: आज हो सकती है सगाई, जानिए क्यों खास है ये तारीख

Apr 13, 2022
05:55 pm

क्या है खबर?

पिछले कई दिनों से रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की खबरें फिजाओं में हैं। फैंस भी उनकी शादी से जुड़े पल-पल के अपडेट पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। सुनने में आ रहा है कि आज का दिन रणबीर के लिए बेहद खास है। यही वजह है कि वह आज यानी 13 अप्रैल को अपनी गर्लफ्रेंड आलिया के साथ अपने रिश्ते को सगाई का नाम दे सकते हैं। आइए जानते हैं इस तारीख में ऐसा क्या खास है।

रिपोर्ट

13 अप्रैल को हुई थी ऋषि और नीतू की सगाई

रणबीर-आलिया को शादी के बंधन में बंधते देखने के लिए आम से लेकर खास हर कोई उत्साहित है। शादी का काउंटडाउन शुरू हो गया है। शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं, वहीं कई मीडिया रिपोर्टों में यह दावा किया गया है कि आज ही के दिन रणबीर और आलिया की सगाई होने वाली है। रणबीर ने इसलिए यही दिन अपनी सगाई के लिए चुना, क्योंकि उनके माता-पिता नीतू कपूर और ऋषि कपूर ने भी इसी दिन सगाई की थी।

तस्वीर

नीतू ने सोशल मीडिया पर शेयर की अपनी सगाई की फोटो

रणबीर-आलिया की शादी के बीच नीतू का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की है। इसमें ऋषि कपूर, नीतू को अंगूठी पहनाते दिख रहे हैं। नीतू ने लिखा, 'बैसाखी के दिन की यादें। 43 साल पहले आज के ही दिन 13 अप्रैल, 1979 को हमारी सगाई हुई थी।' नीतू के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर प्रशंसक भी यही कयास लगाने लगे कि रणबीर-आलिया की सगाई भी आज हो रही है।

तैयारी

शुरू हो गई मेहंदी की रस्म

आलिया की मेहंदी की रस्म शुरू हो चुकी है। नीतू कपूर, रिद्धिमा साहनी, करिश्मा कपूर, करीना कपूर, अरमान जैन, रीमा जैन, अयान मुखर्जी और करण जौहर समेत कई खास मेहमान रणबीर के घर वास्तु पहुंच चुके हैं। आज सिर्फ आलिया के हाथों में मेहंदी सजेगी। बाकी घर की अन्य महिलाएं कल हाथों में मेहंदी रचाएंगी। पूरा भट्ट परिवार एक साथ वेन्यू पर पहुंचा है, जहां पर अब शादी के पहले की सारी रस्में एक-एक करके पूरी की जाएंगी।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

आलिया-रणबीर के मेहंदी और संगीत सेरेमनी वाले दिन निर्देशक अयान मुखर्जी ने एक खास तोहफा फैंस को दिया है। उन्होंने आलिया-रणबीर की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के गाने 'केसरिया तेरा इश्क' का टीजर रिलीज कर दिया है, जिसमें रणबीर-आलिया प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं।

सजावट

आलिया का घर भी हुआ रोशन

अब तक रणबीर के तीनों वेन्यूज, RK हाउस, RK स्टूडियोज और वास्तु के सजावट की तस्वीरें सामने आई थीं। अब आलिया के जुहू वाले घर में टेरेस से ग्राउंड फ्लोर तक लाइट्स की लड़ियां देखी जा सकती हैं। रणबीर ने आलिया के लिए आठ डायमंड्स का वेडिंग बैंड बनवाया है। उनका लकी नंबर आठ है, इसलिए उन्होंने आलिया को खास तोहफा देने की सोची। आलिया के लिए जो रणबीर ने बैंड बनवाया है, उसके डायमंड्स उन्होंने खुद चुने हैं।