रणबीर-आलिया की शादी: वेडिंग स्टाफ के फोन सीज, एक्टर के घर के बाहर लगाए गए बैरिकेड्स
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की खबरों से गपशप गली गुलजार है। अब जबकि शादी की रस्में शुरू हो गई हैं तो लगातार उनके इस खास दिन से जुड़ीं जानकारियां सामने आ रही हैं। शादी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। शादी से जुड़ी कोई जानकारी खुद कपूर परिवार के किसी शख्स ने नहीं दी है। समारोह से कोई तस्वीर लीक ना हो, इसके लिए काफी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। आइए पूरी खबर जानते हैं।
घर के मुख्य द्वार पर लगाए बैरिकेड्स
बुधवार यानी आज रणबीर के बांद्रा स्थित आवास वास्तु के बाहर कई सुरक्षा गार्ड देखे गए। सुरक्षा में कोई चूक ना हो, इसके लिए मुख्य द्वार पर बैरिकेड्स लगाए गए हैं ताकि मीडियावाले अंदर प्रवेश ना कर पाएं। बुधवार की सुबह, वेडिंग स्टाफ के कर्मचारी रणबीर के घर पहुंचे। हालांकि, इससे पहले कि वे प्रवेश कर पाते, उनसे उनके फोन ले लिए गए और उनके बैक और फ्रंट कैमरों को गुलाबी रंग के टेप से सील कर दिया गया।
यहां देखिए वीडियो
खास एजेंसी से हायर किए हैं बाउंसर्स
रणबीर-आलिया की शादी में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर योजना पिछले एक महीने से अधिक समय से बनाई जा रही थी। आलिया के भाई राहुल भट्ट कहते हैं, "यूसफ भाई ने आलिया की शादी में सुरक्षा का जिम्मा उठाया है। उनके पास मुंबई की बेस्ट सिक्योरिटी फोर्स 9/11 एजेंसी है।" उन्होंने कहा, "इस एजेंसी से 200 बाउंसर्स मंगवाए गए हैं। 10 लड़के मेरी टीम से भी जाएंगे। ये सभी चैंबूर में स्थित RK हाउस और वास्तु में तैनात किए जाएंगे।"
मेहमानों के फोन कैमरों पर भी लगाए जा रहे स्टिकर
घर-परिवार के सदस्यों के अलावा कुछ स्पेशल मेहमानों की लिस्ट है, जो कार्यक्रमों में शामिल होंगे। उन पर भी पाबंदी लगाई गई है। आने वाले मेहमानों के फोन कैमरा को बंद किया जा रहा है। कैमरों पर स्टिकर लगाए जाएंगे ताकि अंदर वे किसी भी तरह से तस्वीर और वीडियो ना शूट कर सकें। सिक्योरिटी यूनिट के पास स्टिकर के रोल दे दिए गए हैं और अब आने वाले जो भी गेस्ट होंगे, उनके मोबाइल कैमरे कवर किए जाएंगे।
रोशनी से जगमग हुआ रणबीर का बंगला
सोशल मीडिया पर रणबीर के कृष्ण राज बंगले का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यह ऊपर से नीचे तक रोशनी से नहाया हुआ है। रणबीर की शादी के लिए बंगले को बेहतरीन तरह से सजाने की कोशिश की गई है। पेड़ों तक पर बिजली की लड़ियां लटकी हुईं दिख दे रही हैं। ये सजावट बयां कर रही है कि कपूर परिवार में शहनाई बजने की पूरी तैयारी हो गई है। बंगला दुल्हन सा सज गया है, मानों दिवाली हो।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
जिस तरह से कपूर और भट्ट परिवार में हलचल मचती दिख रही है, इससे साफ है कि रणबीर-आलिया जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। रणबीर की बहन रिद्धिमा कपूर भी अपने पति और बेटी के साथ दिल्ली से मुंबई पहुंच चुकी हैं।