LOADING...
'ब्रह्मास्त्र' की सफलता के बाद और फिल्मों में साथ काम कर सकते हैं रणबीर-आलिया
आगामी फिल्मों में साथ काम कर सकते हैं रणबीर-आलिया

'ब्रह्मास्त्र' की सफलता के बाद और फिल्मों में साथ काम कर सकते हैं रणबीर-आलिया

Sep 16, 2022
09:53 am

क्या है खबर?

'ब्रह्मास्त्र' की कामयाबी के बाद रणबीर कपूर और आलिया भट्ट सफलता के रथ पर सवार हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है। दोनों की जोड़ी को पसंद किया गया है। फिल्म 9 सितंबर को सिनेमाघरों में आई थी। अब इन दोनों के फैंस के लिए एक अच्छी खबर आ रही है। ऐसी चर्चा है कि रणबीर और आलिया 'ब्रह्मास्त्र' की सफलता के बाद आगामी फिल्मों के लिए हाथ मिला सकते हैं।

रिपोर्ट

फिल्में तलाशने से पहले फीडबैक प्राप्त करना चाहते थे दोनों कलाकार- सूत्र

इंडिया टुडे के अनुसार, 'ब्रह्मास्त्र' की सफलता के बाद रणबीर और आलिया आगामी फिल्मों में साथ काम करने पर विचार कर रहे हैं। एक सूत्र ने बताया कि वे भविष्य में एक साथ कई फिल्मों में काम कर सकते हैं। सूत्र ने कहा, "रणबीर और आलिया फिर से साथ काम करने का फैसला करने से पहले 'ब्रह्मास्त्र' की रिलीज का इंतजार कर रहे थे। वे भविष्य में और अधिक फिल्में तलाशने से पहले दर्शकों की फीडबैक प्राप्त करना चाहते थे।"

ऑफर

'ब्रह्मास्त्र' की रिलीज से पहले कपल ने ठुकराई कई फिल्में

खबरों की मानें तो दोनों को 'ब्रह्मास्त्र' की रिलीज से पहले फिल्मों की पेशकश की गई थी, लेकिन दोनों ने मना कर दिया था। कहा जा रहा है कि अब उन्होंने साथ काम करने के विकल्पों को खुला छोड़ दिया है। सूत्र की मानें तो वे रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में काम करना चाहते हैं। 'ब्रह्मास्त्र' की सफलता से यह कपल उत्साहित है। अगर कोई अच्छा प्रोजेक्ट मिला, तो दोनों फिर बड़े पर्दे पर जुगलबंदी करते दिख सकते हैं।

Advertisement

जानकारी

रणबीर की फिल्म को प्रोड्यूस करने की इच्छा जता चुकी हैं आलिया

पिछले महीने अपनी फिल्म 'डार्लिंग्स' से जुड़ी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आलिया ने रणबीर के अभिनय से सजी एक फिल्म प्रोड्यूस करने की इच्छा जाहिर की थी। बता दें कि उनकी प्रोडक्शन की पहली फिल्म 'डार्लिंग्स' है।

Advertisement

जोड़ी

पहली बार 'ब्रह्मास्त्र' में दिखी रणबीर-आलिया की जोड़ी

'ब्रह्मास्त्र' ने अपने पहले वीकेंड में ही दुनियाभर में 225 करोड़ रुपये कमा लिए थे। वहीं केवल भारत में पहले एक हफ्ते में 170 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। फिल्म में अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। शाहरुख खान भी इस फिल्म में कैमियो करते नजर आए। फिल्म के जरिए रणबीर-आलिया की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे दिखी। इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

'ब्रह्मास्त्र' तीन भागों में दर्शकों के बीच आएगी। फिल्म के अंत में मेकर्स ने 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 2: देव' की घोषणा भी कर दी है। वहीं हाल ही में अयान ने बताया था कि उन्होंने इस फिल्म को 2025 में रिलीज करने का लक्ष्य रखा है।

वर्कफ्रंट

ये हैं रणबीर और आलिया की आने वाली फिल्में

रणबीर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह श्रद्धा कपूर के साथ लव रंजन की अगली फिल्म में नजर आएंगे। फिलहाल इस फिल्म का शीर्षक निर्धारित नहीं किया गया है। वह एक्शन ड्रामा फिल्म 'एनिमल' में भी दिखाई देंगे। आलिया फरहान अख्तर की रोड ट्रिप पर आधारित फिल्म 'जी ले जरा में' मौजूदगी दर्ज कराएंगी। 'बैजू बावरा' में भी वह नजर आने वाली हैं। वह 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' और 'तख्त' में भी दिखाई देंगी।

Advertisement