Page Loader
कैटरीना कैफ की 'मैरी क्रिसमस' के लिए करना होगा और अधिक इंतजार, फिर बदली रिलीज तारीख 
फिर बदली 'मैरी क्रिसमस' की रिलीज तारीख (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@radhikaofficial)

कैटरीना कैफ की 'मैरी क्रिसमस' के लिए करना होगा और अधिक इंतजार, फिर बदली रिलीज तारीख 

Nov 16, 2023
12:17 pm

क्या है खबर?

कैटरीना कैफ को इन दिनों सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' में देखा जा रहा है, जो बॉक्स ऑफिस धमाल मचा रही है। 'टाइगर 3' के बाद कैटरीन 'मैरी क्रिसमस' में विजय सेतुपति के साथ नजर आएंगी। अब निर्माताओं ने एक बार फिर फिल्म की रिलीज तारीख को अगले साल तक टाल दिया है। यह फिल्म अगले साल 12 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इससे पहले यह फिल्म 8 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी।

मैरी क्रिसमस

नया पोस्टर भी आया सामने

'मैरी क्रिसमस' इससे पहले 23 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, जिसे निर्माताओं ने बदलकर 15 दिसंबर कर दिया था। फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन कर रहे हैं। इसमें कैटरीन पहली बार विजय सेतुपति के साथ नजर आएंगी। 'मैरी क्रिसमस' की रिलीज तारीख बदलने के साथ निर्माताओं ने फिल्म का नया पोस्टर भी जारी किया है। इस क्राइम थ्रिलर फिल्म की कहानी एक खास दिन के इर्द-गिर्द घूमेगी, जो कैटरीना और विजय की दुनिया को उलट-पुलट कर देती है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर