'RRR' का यह दृश्य 10,000 लोगों के साथ फिल्माया गया था, नहीं आई किसी को चोट
एसएस राजामौली की फिल्म 'RRR' बीते दिनों दुनियाभर में चर्चा रही। अंतरराष्ट्रीय पटल पर फिल्म ने कई पुरस्कार अपने नाम किए और भारत का सितारा बुलंद किया। फिल्म के मुख्य कलाकार रामचरण और जूनियर एनटीआर दुनियाभर में छा गए। अब एक इंटरव्यू में रामचरण ने फिल्म की शूटिंग और उसकी तैयारियों के रोचक किस्से साझा किए हैं। उन्होंने यह भी बाताया कि 'नाटु-नाटु' गाने के पहले उनके घुटने में चोट आई थी।
ऐसा था रामचरण का एंट्री सीन
फिल्म में रामचरण की एंट्री एक भव्य एक्शन दृश्य के साथ होती है जिसमें उनका किरदार राम, भीड़ में एक क्रांतिकारी को पकड़ने के लिए घुसता है। वह दूर तक उसका पीछा करता है जबकि सैंकड़ों की तादाद में क्रांतिकारी उसपर टूट पड़ते हैं। उस भीड़ से होते हुए राम उस व्यक्ति को दबोच लाता है। अब रामचरण ने बताया है कि कैसे इतनी बड़ी संख्या में लोगों के होने के बाद भी किसी को खरोच भी नहीं आई थी।
30-40 दिन तक हुआ था रिहर्सल
द हॉलीवुड रिपोर्टर से बातचीत में रामचरण ने बताया कि इस दृश्य के लिए 30-40 दिन तक रिहर्सल हुई थी। रामचरण ने कहा, "शूटिंग के दिन वहां 5000-10,000 हजार लोग थे और उनमें से किसी को कोई चोट नहीं लगी। किसी को खरोच भी नहीं आई। इससे पता चलता है कि हमने इस दृश्य के लिए कितना रिहर्सल किया था। इसके लिए हमारे स्टंटमैन, हमारे फाइट डायरेक्टर मिस्टर सोलोमन और हजारों लोग बधाई के पात्र हैं।"
'नाटु-नाटु' के पहले हो गए थे घायल
फिल्म में रामचरण और जूनियर एनटीआर तगड़ा एक्शन करते दिखे हैं। आमतौर पर ऐसी फिल्मों की शूटिंग के दौरान कलाकार कई बार घायल हो जाते हैं। रामचरण ने बताया कि 'RRR' की शूटिंग के दौरान उन्हें कभी कोई चोट नहीं लगी। सिर्फ एक बार रिहर्सल के दौरान उनका लिगामेंट फट गया था जिसके बाद वह करीब साढ़े तीन महीने तक शूटिंग से दूर रहे थे। इसके बाद जब वह वापस आए तो उन्होंने 'नाटु-नाटु' गाने की शूटिंग की थी।
ऑस्कर की रेस में शामिल है फिल्म का गाना 'नाटु-नाटु'
'RRR' पिछले साल मार्च में रिलीज हुई थी। रिलीज के बाद फिल्म हर तरफ छा गई थी। फिल्म ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई कीर्तिमान रचे हैं। फिल्म के गाने 'नाटु-नाटु' को ऑस्कर के लिए नामांकित किया गया है। इस गाने के लिए संगीतकार एमएम कीरवानी ने गोल्डन ग्लोब पुरस्कार भी अपने नाम किया। क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड में भी 'नाटु-नाटु' ने बेस्ट सॉन्ग का अवॉर्ड जीता था। इसके अलावा फिल्म कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में भी छाई रही।