
'रामायण': रणबीर और साई का लुक हुआ लीक तो नितेश तिवारी ने लिया ये बड़ा फैसला
क्या है खबर?
रणबीर कपूर को आखिरी बार फिल्म 'एनिमल' में देखा गया था और इन दिनों अभिनेता अपनी आगामी फिल्म 'रामायण' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसके निर्देशन की कमान नितेश तिवारी ने संभाली है।
इस फिल्म में रणबीर की जोड़ी पहली बार साई पल्लवी के साथ बनी है।
फिल्म में भगवान श्रीराम बने रणबीर और माता सीता के अवतार में साई की पहली झलक हाल ही में सेट से लीक हो गई थी, जिसके बाद नितेश ने बड़ा फैसला लिया है।
रिपोर्ट
निजी सुरक्षा का रखना होगा और ध्यान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित, रणबीर और साई का लुक लीक होने के बाद नितेश अपनी टीम से काफी नाराज हैं।
उन्होंने फिल्म के शेड्यूल में थोड़ा बहुत बदलाव किया है। अब नितेश केवल इनडोर शॉट्स पर ध्यान केंद्रित करेंगे, जिससे तस्वीरें लीक होने की संभावना कम हो जाएगी।
फिल्म के आउटडोर शॉट्स रात में शूट होंगे। सेट पर किसी को भी मोबाइल लाने के अनुमति नहीं है।
फिलहाल इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए लीक तस्वीर
Leaked pic from #NiteshTiwari's #Ramayana Sets!
— BuzZ Basket (@theBuzZBasket) April 27, 2024
What do you think of this pair?#RanbirKapoor #SaiPallavi pic.twitter.com/WNgvSorq2O