'रामायण' में रावण बनने के लिए 15 किलो वजन बढ़ाएंगे यश, शुरू की तैयारी
दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता यश इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'टॉक्सिक' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म की शूटिंग खत्म करने के बाद यश अपनी अगली फिल्म 'रामायण' पर काम शुरू करेंगे, जिसमें वह 'रावण' की भूमिका में दिखाई देंगे। इस फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी करेंगे। ताजा खबर यह है कि 'रामायण' में रावण की भूमिका निभाने के लिए यश 15 किलो वजन बढ़ाने को तैयार हैं। उन्होंने फिल्म के लिए तैयारी शुरू कर दी है।
जल्द शुरू होगी शूटिंग
टाइम्स नाउ के साथ खास बातचीत में एक सूत्र ने कहा, "यश अपनी अगली फिल्म 'टॉक्सिक' को पूरा करने के बाद ही 'रामायण' की शूटिंग शुरू करेंगे, जिसके लिए उनका एक बहुत अलग लुक है। 'टॉक्सिक' में वह अपने दुबले-पतले शरीर को दिखाते नजर आएंगे, जबकि 'रामायण' में रावण का किरदार निभाने के लिए उन्हें भारी-भरकम दिखना होगा। वह फिल्म के लिए लगभग 15 किलो वजन बढ़ाएंगे।" यश बहुत जल्द 'रामायण' की शूटिंग शुरू करने वाले हैं।
भगवान राम बनेंगे रणबीर कपूर
'रामायण' में भगवान राम बने रणबीर कपूर की जोड़ी साई पल्लवी के साथ बनी है, जो माता सीता का किरदार निभाएंगी। विभीषण की भूमिका के लिए विजय सेतुपति से संपर्क किया गया है। उधर, कैकई के किरदार के लिए लारा दत्ता से बातचीत चल रही है और सनी देओल भगवान हनुमान बने नजर आ सकते हैं। इसके अलावा रकुल प्रीत सिंह भी फिल्म से जुड़ गई हैं। अभिनेत्री शूर्पणखा की भूमिका में दिखाई देंगी।