'डबल इस्मार्ट' का दमदार टीजर रिलीज, आमने-सामने नजर आए राम पोथिनेनी और संजय दत्त
राम पोथिनेनी पिछले कुछ समय से अपनी आगामी फिल्म 'डबल इस्मार्ट' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस फिल्म में दिग्गज अभिनेता संजय दत्त भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में दोनों आमने-सामने होंगे। आज (15 मई) पोथिनेनी अपना जन्मदिन मना रहे है। इस खास मौके पर प्रसंशकों को बड़ा तोहफा मिला है। दरअसल, पोथिनेनी के जन्मदिन पर 'डबल इस्मार्ट' का दमदार रिलीज हो गया है, जिसमें पोथिनेनी और संजय के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिल रही है।
पुरी जगन्नाध ने किया है फिल्म का निर्देशन
'डबल इस्मार्ट' का टीजर एक्शन से भरपूर है। शंकर के अवतार में दिखे राम पोथिनेनी के कुछ फाइट सीक्वेंस भी हैं। फिल्म में बिग बुल बने संजय का नया अवतार देखने को मिलेगा। टीजर जारी करते हुए निर्माताओं ने लिखा, 'एक्शन, मनोरंजन और सामूहिक उत्साह की दोहरी खुराक को प्रज्वलित करते हुए। उस्ताद पोथिनेनी और संजय दत्त को जगन्नाध नए अवतार में पेश कर रहे हैं। टीजर जारी हो गया है।' इस फिल्म का निर्देशन पुरी जगन्नाध ने किया है।