राम गोपाल वर्मा ने नशे में किया ट्वीट, मजाक में कही राजामौली को "मारने" की बात
दुनियाभर में छाई एसएस राजामौली की 'RRR' के बीच निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने मजाक में उन्हें "जान से मारने की धमकी" दे दी। उन्होंने लिखा, 'एसएस राजामौली सर प्लीज अपनी सुरक्षा बढ़ा लो, क्योंकि भारत में कुछ फिल्ममेकर्स का ग्रुप है, जिन्होंने जलन के कारण आपके खिलाफ गुट बना लिया है, वह आपको जान से मारना चाहता है। मैं भी इस गुट का हिस्सा हूं। मैं यह सीक्रेट इसलिए बता रहा हूं, क्योंकि मैंने चार ड्रिंक पी लिए हैं।'
वर्मा ने की राजामौली की तारीफ
वर्मा ने एक अन्य ट्वीट में राजमौली की तारीफ करते हुए लिखा, 'दादासाहेब फाल्के से लेकर अब तक भारतीय सिनेमा के इतिहास में किसी ने नहीं सोचा होगा कि कभी कोई भारतीय डायरेक्टर इस पल का साक्षी बनेगा। खुद राजामौली ने भी नहीं।' वर्मा ने यह भी कहा कि राजामौली ने 'मुगले-आजम' बनाने वाले के आसिफ से लेकर 'शोले' बनाने वाले रमेश सिप्पी, आदित्य चोपड़ा, करण जौहर और भंसाली तक को पछाड़ दिया है।