'बिग बॉस 18' में नजर आएंगे राम चरण, सलमान खान के साथ 'गेम चेंजर' का प्रचार
पिछले लंबे समय दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता राम चरण अपनी आगामी फिल्म 'गेम चेंजर' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस फिल्म में राम चरण की जोड़ी अभिनेत्री कियारा आडवाणी के साथ बनी है। अमेरिका में फिल्म का प्रचार-प्रसार पहले ही खत्म हो चुका है, वहीं अब राम चरण जल्द ही भारत में फिल्म का प्रचार शुरू करने वाले हैं। खबर है कि राम चरण जल्द ही सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' में नजर आएंगे।
सामने आई ये जानकारी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राम चरण फिल्म 'गेम चेंजर' के प्रचार की शुरुआत 'बिग बॉस 18' से करने वाले हैं। इस शो में वह अपनी सह-कलाकार कियारा के साथ पहुंचेगे। दोनों जल्द मुंबई के एक स्टूडियो में अपने हिस्से की शूटिंग करेंगे। बता दें कि सलमान और राम चरण बेहद करीबी दोस्त हैं। राम चरण ने पिछली बार सलमान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में कैमियो किया था।
अगले साल 10 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म
'गेम चेंजर' का निर्देशन शंकर कर रहे हैं। दिल राजू इस फिल्म के निर्माता हैं। विनय विद्या राम' के बाद यह कियारा और राम चरण के बीच दूसरा सहयोग है। 'गेम चेंजर' एक राजनीतिक एक्शन थ्रिलर है, जिसमें अंजलि, एसजे सूर्या, जयराम, सुनील, श्रीकांत, समुथिरकानी और नासर जैसे सितारे भी नजर आएंगे। यह फिल्म 10 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। बॉक्स ऑफिस पर इसका सामना सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' से होगा।