Page Loader
शो 'गुड मॉर्निंग अमेरिका 3' में दिखाई देंगे राम चरण, बनाया ये रिकॉर्ड
'गुड मॉर्निंग अमेरिका 3' शो में दिखाई देंगे राम चरण (तस्वीर: ट्विटर/@RRRMovie)

शो 'गुड मॉर्निंग अमेरिका 3' में दिखाई देंगे राम चरण, बनाया ये रिकॉर्ड

Feb 22, 2023
04:57 pm

क्या है खबर?

सुपरस्टार राम चरण इन दिनों 'RRR' के गाने 'नाटू-नाटू' को ऑस्कर नॉमिनेशन मिलने के कारण सुर्खियों में हैं। अब सुनने में आ रहा है कि अभिनेता लोकप्रिय टॉक शो 'गुड मॉर्निंग अमेरिका 3' में मुख्य अतिथि के रूप में दिखाई देंगे। राम चरण के लिए यह पहला मौका है, जब वह किसी अंतरराष्ट्रीय शो का हिस्सा होंगे। इसी के साथ वह पहले ऐसे तेलुगू अभिनेता बन गए हैं, जो 'गुड मॉर्निंग अमेरिका 3' में नजर आएंगे।

राम चरण

राम चरण का वीडियो हुआ था वायरल

मंगलवार को राम चरण का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह हैदराबाद हवाई अड्डे पर नजर आए। इस दौरान राम चरण काले रंग का कुर्ता-पजामा पहने दिखाई दे रहे थे, लेकिन कमाल की बात यह है कि अभिनेता नंगे पैर थे। इसके पीछे का कारण अभिनेता का अयप्पा दीक्षा लेना है। 'गुड मॉर्निंग अमेरिका', ABC द्वारा प्रसारित एक अमेरिकी दैनिक समाचार कार्यक्रम है। इसका प्रीमियर 10 सितंबर, 2018 को 'गुड मॉर्निंग अमेरिका' दिवस के रूप में हुआ था।