Page Loader
हैदराबाद हवाई अड्डे पर नंगे पैर दिखे 'RRR' अभिनेता राम चरण, जानिए वजह
हैदराबाद एयरपोर्ट पर नंगे पैर दिखे 'RRR' अभिनेता राम चरण (तस्वीर: ट्विटर/@sivacherry9)

हैदराबाद हवाई अड्डे पर नंगे पैर दिखे 'RRR' अभिनेता राम चरण, जानिए वजह

Feb 21, 2023
05:17 pm

क्या है खबर?

साल 2022 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'RRR' अभिनेता राम चरण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह हैदराबाद हवाई अड्डे पर नजर आ रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि इस दौरान सुपरस्टार नंगे पैर थे। वायरल वीडियो में राम चरण को काले रंग के कुर्ते-पजामे में नंगे पैर देखा जा सकता है, लेकिन उनके इस तरह नंगे पैर होने के पीछे एक खास वजह है।

राम चरण

48 दिनों तक ऐसे ही रहेंगे राम चरण

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राम चरण हर साल अयप्पा दीक्षा लेते हैं। केरल के सबरीमाला मंदिर में जाने से पहले व्यक्ति को इस रस्म का पालन करना होता है। भक्तों को 48 दिन तक उपवास का पालन करने की भी रस्म है। इस समय राम चरण ने अयप्पा दीक्षा ली है, इसलिए अभिनेता को 48 दिन तक ऐसे ही रहेंगे। बता दें, 'RRR' के 'नाटू-नाटू' को ऑस्कर 2023 में सर्वश्रेष्ठ ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में नामांकित किया गया है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें वीडियो