Page Loader
राम चरण ने साझा किया गाने में सलमान खान के साथ काम करने का अनुभव
राम चरण ने साझा किया 'येंतम्मा' में सलमान खान के साथ काम करने का अनुभव (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@alwaysramcharan)

राम चरण ने साझा किया गाने में सलमान खान के साथ काम करने का अनुभव

Apr 07, 2023
06:00 pm

क्या है खबर?

सलमान खान की 'किसी का भाई किसी का जान' का दर्शक बेसब्री से इंतराज कर रहे हैं। फिल्म के कई गाने रिलीज हो चुके हैं, जिन्हें प्रशंसकों द्वारा मिली-जुली लोकप्रियता मिल रही है। फिल्म का गाना 'येंतम्मा' मंगलवार को रिलीज हुआ था, जिसमें सलमान लुंगी पहने डांस करते नजर आए। यह गाना इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें राम चरण ने अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई है। अब अभिनेता ने सलमान के साथ काम करने को लेकर अनुभव साझा किया है।

बयान

मुझे खूब मजा आया- राम चरण

'किसी का भाई...' के निर्माताओं ने एक वीडियो साझा किया है। शेयर किए गए इस वीडियो में राम चरण, सलमान के साथ फिल्म के गाने में डांस करने को लेकर अपना अनुभव शेयर करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा, "यह सब एक छोटे बच्चे के सपने के सच हो जाने जैसा है। सलमान के साथ काम करने का मेरा अनुभव काफी शानदार है। मुझे उम्मीद है कि फिल्म का यह गाना लोगों को काफी पसंद आएगा।"