
राम चरण की 'गेम चेंजर' का नया पोस्टर जारी, जानिए कब रिलीज होगा पहला गाना
क्या है खबर?
अभिनेता राम चरण इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'गेम चेंजर' की शूटिंग में व्यस्त हैं।
इस फिल्म में राम चरण की जोड़ी अभिनेत्री कियारा आडवाणी के साथ बनी है।
अब 'गेम चेंजर' का नया पोस्टर सामने आ चुका है, जिसमें राम चरण का धांसू अवतार दिख रही है।
इसके साथ निर्माताओं ने 'गेम चेंजर' के पहले गाने 'जरागांडी' की रिलीज तारीख का ऐलान कर दिया है। यह गाना कल (27 मार्च) सुबह 9 बजे जारी किया जाएगा।
गेम चेंजर
कल है राम चरण का जन्मदिन
कल राम चरण का जन्मदिन भी है। इस खास मौके पर प्रशंसकों को इस गाने का तोहफा मिलेगा।
पोस्टर में रंग-बिरंगे घरों की पृष्ठभूमि में बैंगनी रंग का कुर्ता-पायजामा पहने राम चरण खूब जंच रहे हैं।
पिछले साल 'जरागांडी' गाना ऑनलाइन लीक हो गया था, जिससे निर्माताओं को बड़ा झटका लगा था।
शंकर द्वारा लिखित और निर्देशित 'गेम चेंजर' एक राजनीतिक एक्शन थ्रिलर है, जिसमें अंजलि, एसजे सूर्या, जयराम, सुनील, श्रीकांत, समुथिरकानी और नासर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
#Jaragandi #Gamechanger @AlwaysRamCharan @advani_kiara @MusicThaman @DOP_Tirru @artkolla @SVC_official @ZeeStudios_ @zeestudiossouth @saregamaglobal @saregamasouth pic.twitter.com/0vLDWp719I
— Shankar Shanmugham (@shankarshanmugh) March 26, 2024