Page Loader
राम चरण के बच्चे का जन्म भारत में होगा, पत्नी उपासना ने अफवाहों को किया खारिज
राम चरण के बच्चे का जन्म भारत में ही होगा (तस्वीर: इंस्टा/@upasanakaminenikonidela)

राम चरण के बच्चे का जन्म भारत में होगा, पत्नी उपासना ने अफवाहों को किया खारिज

Feb 28, 2023
06:27 pm

क्या है खबर?

सुपरस्टार राम चरण जहां एक ओर अपनी फिल्म 'RRR' के गाने 'नाटू-नाटू' को ऑस्कर नॉमिनेशन मिलने के कारण सुर्खियों में हैं, वहीं दूसरी तरफ वह अपने पहले बच्चे का दुनिया में स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं। पिछले कुछ दिनों से सुनने में आ रहा था कि यह जोड़ी अमेरिका में अपने पहले बच्चे का स्वागत करने की योजना बना रही है। हालांकि, अब उपासना ने इन अफवाहों को खारिज किया है और बताया कि उनकी डिलीवरी भारत में होगी।

बयान

उपासना ने कही यह बात

पिंकविला के अनुसार, उपासना ने कहा, "मैं अपने देश में अपने पहले बच्चे को जन्म देने के लिए बेहद उत्साहित हूं। यह सफर हमारे लिए कई शानदार अनुभव लेकर आया है और हम अपने जीवन में इस नए चरण का बड़ी उम्मीद के साथ इंतजार कर रहे हैं।" गौरतलब है कि राम चरण और उपासना 11 दिसंबर, 2011 में शादी के बंधन में बंधे थे। अब शादी के 10 साल बाद दोनों माता-पिता बनने जा रहे हैं।