
ऑस्कर 2023: 'नाटू-नाटू' के खिताब जीतने पर राम चरण ने जारी किया बयान, कही ये बात
क्या है खबर?
ऑस्कर 2023 के विजेताओं की पूरी लिस्ट सामने आ गई है।
मनोरंजन जगत के सबसे बड़े पुरस्कार में भारत ने अपना परचम लहराया है। जहां 'RRR' को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग की श्रेणी में खिताब मिला, वहीं गुनीत मोंगा की 'द एलिफेंट व्हिसपर्स' ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म के लिए ऑस्कर जीता।
अब राम चरण ने इस जीत पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर पर एक वीडियो साझा कर 'RRR' टीम और अपने प्रशंसकों को धन्यवाद कहा है।
बयान
सभी के प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद- राम चरण
राम चरण ने लिखा, 'हम जीत गए हैं। हम भारतीय सिनेमा के रूप में जीते हैं। हम एक देश के रूप में जीते हैं। ऑस्कर अवार्ड घर आ रहा है।'
अभिनेता ने एक बयान भी जारी किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, 'RRR हमारे जीवन और भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे खास फिल्म है और हमेशा रहेगी। अभी भी ऐसा लगता है जैसे मैं एक सपने में जी रहा हूं। आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए राम चरण का ट्वीट
We have won!!
— Ram Charan (@AlwaysRamCharan) March 13, 2023
We have won as Indian Cinema!!
We won as a country!!
The Oscar Award is coming home!@ssrajamouli @mmkeeravaani @tarak9999 @boselyricist @DOPSenthilKumar @Rahulsipligunj @kaalabhairava7 #PremRakshith @ssk1122 pic.twitter.com/x8ZYtpOTDN