Page Loader
राम चरण पहुंचे सिद्धिविनायक मंदिर, किए गणपति बप्पा के दर्शन 
राम चरण पहुंचे सिद्धिविनायक मंदिर (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@alwaysramcharan)

राम चरण पहुंचे सिद्धिविनायक मंदिर, किए गणपति बप्पा के दर्शन 

Oct 04, 2023
10:21 am

क्या है खबर?

दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता राम चरण ने बुधवार (4 अक्टूबर) को दादर के सिद्धिविनायक मंदिर में गणपति बप्पा के दर्शन किए। अभिनेता की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिसमें वह गणपति बप्पा की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं। इस दौरान राम चरण अपनी टीम के साथ भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की। इससे पहले 'फुकरे 3' की सफलता के बीच ऋचा चड्ढा भी सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची थीं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो

वर्कफ्रंट

'गेम चेंजर' में नजर आएंगे राम चरण

काम के मोर्चे पर बात करें तो राम चरण को पिछली बार सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में देखा गया था। फिल्म में उनका कैमियो था। पिछले काफी वक्त से वह अपनी आने वाली फिल्म 'गेम चेंजर' को लेकर सुर्खियों में है। इसमें राम चरण अभिनेत्री कियारा आडवाणी के साथ नजर आएंगे। 'गेम चेंजर' का निर्देशन शंकर शनमुघम द्वारा किया जा रहा है। इसमें अंजलि, समुथिरकानी, एसजे सूर्या और श्रीकांत जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।